श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है.इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त, दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है.
Nag panchami 2024 Upay : सावन का महीना चल रहा है और इन दिनों लोग अपने आराध्य महादेव की आराधना में डूबे हुए हैं. खासतौर पर सावन सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. वहीं इस महीने में भगवान शिव से जुड़े कई पर्व आते हैं, इन्हीं में से एक है भोलेनाथ के गले का श्रृंगार कहे जाने वाले नाग देवता का पर्व नाग पंचमी. यह श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है और इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त, दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है.
नाग पंचमी का दिन दोषों से मुक्ति पाने के लिए खास माना गया है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन नाग देवता की पूजा करने से व्यक्ति को कालसर्प दोष के साथ पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है. इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
किस दिन मनाई जा रही नाग पंचमी?
इस वर्ष नाग पंचमी 09 अगस्त को मनाई जा रही है. पूजा के लिए शुभ समय शाम 05 बजकर 47 मिनट से लेकर 08 बजकर 27 मिनट तक है.
यह भी पढ़ें – घरों में क्यों होते हैं 2 पल्ले के दरवाजे? क्या पापी ग्रह से है कोई संबंध? जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
इस तेल का दीया जलाएं
नाग पंचमी के दिन आप तिल के तेल का दीया जरूर जलाएं. ऐसा कहा जाता है कि तिल का संबंध पितरों से होता है और भोजन पितरों तक पहुंचाने में तिल की बड़ी भूमिका होती है. इसके बिना पितरों को दिया गया कोई भी दान अधूरा माना गया है.
यह भी पढ़ें – सूर्य-केतु की कन्या राशि में होने वाली है युति, इन 5 राशि वालों की लगेगी लॉटरी! जानें कौन हैं वे भाग्यशाली?
क्यों जलाएं तिल का दीया
शास्त्रों में कहा गया है कि तिल से पितृ प्रसन्न होते हैं और जब पितृ प्रसन्न होते हैं तो आपके जीवन में आने वाली परेशानियां आपसे दूर रहती हैं. पितृ आप पर कृपा बरसाते हैं. यदि आपकी कुंडली में पितृ दोष है तो आपको तिल का दान या तिल के तेल का दीया जलाने से इससे मुक्ति पाई जा सकती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Sawan Month
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 16:18 IST