Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionइस तारीख को जन्मे लोग अचानक बनते हैं सेलिब्रिटी! मूलांक 2, 8...

इस तारीख को जन्मे लोग अचानक बनते हैं सेलिब्रिटी! मूलांक 2, 8 वालों से नहीं पटती, जानें और भी खास बातें

मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है, मूलांक 4 वाले महान क्रांतिकारी, वैज्ञानिक या राजनीतिज्ञ हो सकते हैं. लेकिन इस अंक वालों को घमंडी, उपद्रवी, अहंकारी और हठी के रूप में भी देखा गया है. लेकिन ये साहसी, व्यवहार कुशल और चकित कर देने वाले कामों को करने में भी निपुण होते हैं. आज हम मूलांक 4 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे.

मूलांक 4 वाले अचानक हासिल करते हैं प्रसिद्धि
 मूलांक 4 के दुनिया में बहुत प्रसिद्ध लोग पड़े हैं, जिन्हें 4 मूलांक का अचानक अप्रत्याशित लाभ मिला, जैसे बराक ओबामा, किशोर कुमार, श्रीदेवी, उर्मिला मतोंड़कर, जूही चावला, प्रीति जिंटा, वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह, सरदार बल्लभभाई पटेल आदि. इनके अलावा भारत के 13वें प्रधानमंत्री श्री इंद्रकुमार गुजराल का मूलांक 4 ही था और उन्हें 13वें प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ. 13वें यानि 1 और 3 से बना मूलांक 4, मूलांक 4 का चमत्कार गुजराल जी के जीवन में आसानी से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : आपकी जन्मतिथि में ही छिपा होता है राजयोग, कैसे करते हैं इसका पता? जानें

इस प्रोफेशन में मिलती है कामयाबी
मूलांक 4 वाले अच्छे व्यापारी ट्रांसपोर्टर, इंजीनियर, ठेकेदार, वैज्ञानिक, उद्योगपति, राजनेता, पायलट, डिजाइनर, डाक्टर, वकील, प्रोफ़ेसर, शिक्षाविद एवं लीडर हो सकते हैं. किसी विभाग के प्रमुख होकर ये बड़े-बडे परिवर्तन करते हैं. अक्सर नौकरी में इन्हें कई बार हानि भी उठानी पड़ती है.

मूलांक 4 वालों की इनसे नहीं खाती पटरी
मूलांक 4 वालों की मूलांक 2 और मूलांक 8 वालों के साथ ज्यादा नहीं बनती है. मूलांक 2 चंद्रमा का नंबर है और मूलांक 2 वालों को खुराफाती लोग कम ही पसंद आते हैं, जबकि मूलांक 4 वाले खुरापाती दिमाग के होते हैं. वहीं मूलांक 8 शनि का नंबर है, शनि व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं, जबकि मूलांक 4 वाले अच्छे और बुरे कर्मों को लेकर विचार कम ही करते हैं. इसलिए मूलांक 4 वालों की मूलांक 8 वालों के साथ नहीं बनती है।

मूलांक 4 वालों की विशेषताएं
1- मूलांक 4 वाले जातक अचानक अपने जीवन में प्रसिद्धि पाते हैं.

2- मूलांक 4 वाले जातक अपने जीवन में कई बार विदेश यात्रा करते हैं, यहाँ तक कि इनके विदेश में या विदेश से जुड़े व्यापार करते हैं.

यह भी पढ़ें : Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोग होते हैं होशियार, धर्म का देते हैं साथ

3- काम करते समय किसी भी तरह उसको पूरा करते हैं और लाभ प्राप्त करते हैं.

4- मूलांक 4 के जातकों को कोई सलाह भी दें तो यह सलाह सुनना पसंद नहीं करते हैं. मूलांक 4 वाले जातक थोड़े जिद्दे स्वभाव के होते हैं, जिस वजह से ये कई बार गलत आदतों में भी पड़ जाते हैं.

5- मूलांक 4 वाले जातक अपना हर काम पूरी प्लानिंग के साथ करते हैं, इसलिए राहु की कृपा से बहुत सारा धन प्राप्त करते हैं.

6- मूलांक 4 वाले जातक बहुत ही चतुर, चालाक एवं प्रसिद्ध कूटनितिक होते हैं.

मूलांक 4 वालों को सलाह : अपना कार्यस्थल, अलमारी, वर्किंग टेबल आदि साफ-सुथरी और व्यवस्थित रखें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular