Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionNumerology: इस मूलांक में जन्मे लोग होते हैं होशियार, घुड़सवारी का शौक...

Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोग होते हैं होशियार, घुड़सवारी का शौक और धर्म का देते साथ, जानें अपना भविष्यफल

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले लोगों का सम्बन्ध वृहस्पति ग्रह से होता है. नंबर 3 का प्रभाव होने की बजह से ऐसे जातकों में ज्ञान की अधिकता होती है. ऐसे जातकों में ज्ञान की अधिकता होती है साथ ही धार्मिक कार्यों में लिप्त रहते हैं. इन्हें धार्मिक कार्यों के साथ साथ किताबें पढ़ने का शौक होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3,12,21,30 तारीख़ को होता है उनका मूलांक 3 होता है.

मूलांक 3 वालों की शिक्षा अधिकतर उच्च स्तर की होती हैं, ये बड़े अध्यनशील होते हैं तथा ये पढने लिखने में होशियार होते हैं. इनका पसंदीदा विषय विज्ञान अथवा साहित्य में होती है. ये पढाई में सफल रहते हैं, इन्हें घुड़सवारी व निशानेबाजी का अच्छा शौक होता है और ये लोग इन क्षेत्रों में भी सफल हो सकते हैं.मूलांक 3 वाले लोग प्रशासनिक अधिकारी, सचिव, राजदूत, शिक्षक, प्रोफेसर, धर्म गुरु, लेखक आदि बनते हैं.

यह भी पढ़ें; Bhagyank 2: इस भाग्यांक वाले होते हैं सबसे वफादार, लेकिन ‘दोस्त’ ही करने लगते हैं शोषण, जानें ​विशेष बातें

ऐसे होते हैं मूलांक 3 के जातक

1- मूलांक 3 के व्यक्ति अपने सिद्धांतों के पक्के होते हैं.अपने पूर्वजों द्वारा बनाये गये नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हैं.

2- धर्म नीति पर खुद भी चलते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं.

3- मूलांक 3 के जातक एक अच्छे गुरु/शिक्षक होते हैं, इनके ज्ञान से लोगों का कल्याण होता है.

4- मूलांक 3 वाले लोग बहुत अच्छे कंसलटेंट होते हैं और लोग इनकी बात अच्छे से सुनते हैं.

5- अक्सर इन्हें धार्मिक आयोजन करना और धार्मिक यात्रा करना बहुत पसंद होता है.

यह भी पढ़ें: Bedroom Vastu Tips: इस दिशा में बेडरूम वालों को मुश्किल से होती है संतान, मिसकैरेज की भी आशंका, जानें वास्तु उपाय

6- मूलांक 3 के लोग साहसी,शक्तिशाली के साथ कभी हार न मानने वाले होते हैं, अपने सिद्धांतों के लिए यह लोग अतिवादी होने के साथ ही विचारक भी होते हैं.

मूलांक 3 वालों की कामयाबी के उपाय:
1- मूलांक 3 के लोगों को रोज माथे पर हल्दी अथवा केसर का तिलक करना चाहिए.

2- मूलांक 3 के लोगों को पानी में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए.

3- मूलांक 3 के जातकों को धार्मिक किताबें पढ़ना एवं सहेजना चाहिए, एक अच्छी बुकसेल्फ इन्हें अपने घर में रखनी चाहिए.

मूलांक 3 के लिए शत्रु और मित्र अंक:
अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 3 के लिए शत्रु अंक 5 और 6 हैं. वहीं, मूलांक 3 के जातकों के लिए मित्र अंक 1, 2, और 9 हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular