Sunday, December 15, 2024
HomeReligionNumerology for Health: अपने मूलांक के अनुसार लें डाइट, हमेशा रहेंगे जवान,...

Numerology for Health: अपने मूलांक के अनुसार लें डाइट, हमेशा रहेंगे जवान, स्किन भी दिखेगी तरोताजा एवं चमकदार!

Numerology for Health : अंक ज्योतिष में सभी अंको की अलग-अलग औषधियां और वनस्पतियां बताई गई है अगर आप हमेशा जवान रहना चाहते हैं और लम्बी उम्र तक स्वास्थ्य रहना चाहते हैं तो दैनिक जीवन में अपने मूलांक के अनुसार आप उन औषधियों एवं वनस्पतियों का उपयोग करें.आइये जानते हैं कि मूलांक के अनुसार हमें भोजन या डाइट प्लान में किन चीजों का प्रयोग करना चाहिए.

मूलांक 1 : मूलांक एक वाले लोगों को लोंग, केसर, किसमिस, काली मिर्च, अदरक, अजवाइन, सोंठ, नींबू, जायफल, जौ, खजूर, संतरा, सीताफल आदि औषधि प्रयोग करनी चाहिए. इनके उपयोग से आप हमेशा तरोताजा एवं स्वस्थ रहेंगे.

मूलांक 2: मूलांक 2 वाले लोगों को स्वस्थ बने रहने के लिए केला, ककड़ी, कलिंदा,पत्ता गोभी, सिंघाड़ा, सलाद आदि चीजों का सेवन करना चाहिए आपके लिए इसका सेवन करना लाभकारी एवं स्वस्थ रखेगा.

मूलांक 3: मूलांक 3 वाले लोगों को लंबे समय तक जवान एवं स्वस्थ बने रहने के लिए आप अनार, अंगूर, अनानास, शहतूत, शतावरी, नाशपाती, पुदीना, बादाम, केसर, लौंग, अंजीर एवं चुकंदर जैसी स्वास्थ्य रक्षक जड़ी बूटियां का सेवन कर सकते हैं.

मूलांक 4: मूलांक 4 वाले जातक लंबे समय तक स्वस्थ रहने के लिए पालक, मेथी, सलाद, प्याज, हरी सब्जियां, करेला, नीम, मीठे फल आदि का उपयोग करें.

मूलांक 5: मूलांक 5 वाले जातकों को बादाम, अखरोट,नारियल की गिरी, चुकंदर और जौ की रोटियां का सेवन करना चाहिए अंक पांच वाले लोगों के लिए बादाम और अखरोट ही विशेष रूप से लाभकारी है.

मूलांक 6: इस मूलांक के लोगों को अनार, अंजीर, अखरोट एवं सभी प्रकार की फलियां, चुकंदर, तरबूज, नाशपाती एवं बादाम आदि का सेवन करना स्वास्थ्यवर्धक और ऊर्जा से भरपूर होगा.

Vastu for Baby: अगर घर की इस दिशा में है वास्तु दोष तो संतान प्राप्ति में होगी बाधा, जानें इसके आसान उपाय

मूलांक 7: इस मूलांक वाले लोगों के लिए हर प्रकार के फलों का रस,प्याज, टमाटर, मूली,नींबू, सलाद, सेब, संतरा, अंगूर का सेवन तनाव और चिंता जनित रोगों के निवारण करने में लाभकारी सिद्ध होगा.

मूलांक 8: मूलांक 8 वाले लोग अपने भोजन में ताजी हरी सब्जियां और पके हुए फलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें तो लंबे समय तक वह निरोगी एवं जवान बने रहेंगे उनके लिए धनिया, पुदीना,लहसुन, प्याज, पालक की भाजी, गाजर, केला का उपयोग स्वास्थ्य रक्षक होता है.

मूलांक 9: मूलांक 9 वाले लोगों को लंबी उम्र तक जवान और स्वस्थ रहने के लिए अदरक, लहसुन, प्याज, लाल एवं हरी मिर्च, काली मिर्च तोरई, मीठे फल, मजीद का प्रयोग करना लाभप्रद होता है गरिष्ठ भोजन मदिरा का सेवन एवं नशीली वस्तुओं का सेवन करने से इन्हें परहेज करना चाहिए.

Soron Shukar Kshetra: ऐसा तीर्थ जहां भगवान विष्णु ने अपने शरीर का किया त्याग, सूर्य-चन्द्रमा ने की तपस्या! जानें इसकी महिमा

Tags: Ank Jyotish, Food diet, Healthy Diet, Lifestyle


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular