देवघर: वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि घर में मनी प्लांट का पौधा लगा हो तो इसके बेहद सुखद परिणाम देखने को मिलते हैं. कई लोग इस पौधे को घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी लगाते हैं. वहीं, वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट के पौधे से तभी सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, जब इसे सही से लगाया गया हो. वैसे तो मनी प्लांट लगाना अत्यंत शुभ है. लेकिन, मनी प्लांट लगाते समय लोग कुछ गलतियां कर देते हैं, जिस वजह से घर में रुपये आने के बजाय फिजूल खर्च बढ़ जाता है. आर्थिक समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल लोकल 18 को बताया कि घर में कई लोग मनी प्लांट लगाते हैं जो अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर मे मनी प्लांट होता है, उस घर में आय की समस्या उत्पन्न नहीं होती है. घर में बरकत होती है. मनी प्लांट की वजह से सुख-समृद्धि बनी रहती है. सकारात्मक माहौल रहता है. लेकिन, वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट लगाते समय एक बात का ध्यान रखना अति अवश्यक होता है, नहीं तो घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ सकती हैं. दरिद्रता आ सकती है.
ये गलती कभी न करें
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मनी प्लांट लगाना अत्यंत शुभ है, लेकिन इस पौधे को वास्तु के हिसाब से ही लगाना चाहिए. मनी प्लांट हमेशा घर की पूरब और उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए. साथ ही जब आप मनी प्लांट लगाएं तो ध्यान रखें कि उसकी लतर जमीन में न छू रही हो. अगर मनी प्लांट की लतर जमीन छूती है तो यह शुभ नहीं माना जाता है. घर में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है. मनी प्लांट की लतर हमेशा ऊपर की ओर रखनी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.