Saturday, November 23, 2024
HomeReligionMobile Vastu Tips: टॉयलेट में चलाते हैं मोबाइल, वास्तु अनुसार राहु ग्रह...

Mobile Vastu Tips: टॉयलेट में चलाते हैं मोबाइल, वास्तु अनुसार राहु ग्रह हो सकता है खराब, कर देगा कंगाल!

Mobile Vastu : आज मोबाइल फोन के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. घर, ऑफिस, पार्टी यहां तक की कुछ लोग तो टॉयलेट तक में न्यूज देखने के लिए फोन को साथ में रखते हैं. अगर आपकी गिनती भी ऐसे ही लोगों में होती है तो समय रहते अपनी इस आदत को सुधार लें. टॉयलेट में घंटों मोबाइल पर वीडियो, फिल्म और शोज देखने वाले लोग अनजाने में ही कई बीमारियों को न्योता दे रहे होते हैं. नियमित तौर पर टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करने से स्किन, पाइल्स और पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करने से सेहत को हो सकते हैं कौन से नुकसान.

टॉयलेट में न करें फोन का इस्तेमाल : वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में फोन का इस्तेमाल करने से बुध ग्रह खराब होता है. दरअसल, बाथरूम 12वें ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और बुध 12 वे भाव में कमजोर होता है, इसलिए जिस व्यक्ति का बुध ग्रह खराब होता है, उसके जीवन में धीरे-धीरे परेशानियां आने लगती हैं. इसके अलावा, उसकी कम्युनिकेशन स्किल भी खराब होने लगती है, जिससे उसका कॉन्फिडेंस कम होता है और वो लोगों के सामने खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते. इसके अलावा बुध ग्रह के खराब होने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं भी होने लगती हैं, जैसे कि त्वचा पर दाग-धब्बे निकलना और स्किन का काला पड़ना आदि.

Diwali 2024 Puja Upay: दिवाली पर व्यापारी इस विधि से करें दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री में लक्ष्मी पूजा, एक उपाय सालभर रखेगा मालामाल!

मोबाइल फोन से जुड़े वास्तु नियम : वास्तु शास्त्र में फोन से जुड़े कई और नियमों के बारे में बताया गया है. जैसे कि- वास्तु शास्त्र के अनुसार, फोन के कवर पर कभी भी भगवान की तस्वीर प्रिंट नहीं करानी चाहिए. इससे देवी-देवता नाराज हो सकते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. मोबाइल के वॉलपेपर पर कभी भी हिंसक जानवरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. इससे व्यक्ति के मन में भय पैदा होता है और वो न चाहते हुए भी गलत काम करने लगता है.

मोबाइल से जुड़े अन्य वास्तु नियम जिन्हें ध्यान में रखें :
1. मोबाइल को अग्नि तत्व से जुड़ा माना जाता है, इसलिए इसके आस-पास पानी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में अशुभ होने की संभावना बढ़ जाती है.
2. मोबाइल के पास चाय या कॉफ़ी भी नहीं रखनी चाहिए.
3. मोबाइल का इस्तेमाल बहुत लंबे समय तक नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सेहत खराब हो सकती है.
4. मोबाइल को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में चार्ज में नहीं लगाना चाहिए.
5. मोबाइल को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखकर भी चार्ज नहीं करना चाहिए.
6. मोबाइल को किसी पर्स या बैग में रखना चाहिए. अगर ऐसा नहीं कर सकते, तो इसे पीछे की जेब में रखना चाहिए

Tags: Astrology, Mobile Phone, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular