Thursday, November 21, 2024
HomeReligionक्या आपके मोबाइल में मौजूद है ये नंबर? माना जाता अशुभ, जानें...

क्या आपके मोबाइल में मौजूद है ये नंबर? माना जाता अशुभ, जानें क्या होगा इसका असर

Mobile Number Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, मोबाइल में ऐसे अनेकों अंकों के जोड़े हैं, जिनकी वजह से आपके जीवन में तरह-तरह की समस्या आती हैं. आप हमेशा मोबाइल नंबर लेते समय कोशिश करिए कि इन नंबरों से बचें. कई बार तो आपकी पहचान आपके चेहरे से नहीं, बल्कि आपके नाम और फोन नंबंर से होती है. यही वजह है कि आप सब कुछ भूल जाएं, लेकिन अपने मोबाइल को कभी भूलते नहीं. अगर संयोगवश आप कभी भूल जाते हैं तो मन परेशान हो उठाता है. हम काफी मेहनत करते हैं, उसके बाबजूद हमारे जीवन में तरक्की के बजाय हम समय के साथ पीछे की ओर चले जाते हैं. क्यूंकि हमारे मोबाइल नंबर में जो अंक हैं, उनकी ऊर्जा हमारी जन्म तिथि, मूलांक, भाग्यांक से मैच नहीं होती , संभवतः मोबाइल नंबर का योग एकल संख्या में मूलांक और भाग्यांक का शत्रु अंक होता है. जो हमारा शत्रु अंक है, नया नंबर लेते समय हमें ध्यान रखना होगा कि वो अंक उस मोबाइल नंबर में ना हों अथवा कम से कम हों साथ ही उसका टोटल तो बिल्कुल भी शत्रु अंक ना हो.

Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर

ऐसे अंकों के जोड़ देते हैं समस्या
मोबाइल नंबर के दस अंकों में अक्सर ऐसे अंक जोड़े में आ जाते हैं जो हमें गंभीर समस्या देते हैं, जैसे –
मोबाइल में अंक 59 या 95 का होना. किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में अंक 59 या 95 एकसाथ कहीं भी आ जाये तो ऐसे जातकों के परिवार, दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ रिश्ते उनकी खराब भाषा के कारण खत्म हो जाते हैं, यह नंबर इन्हें बात-बात पर बहस करने के लिए बल देता है. यह बात-बात में लोगों को जज़ करने लगते हैं, अगर विज्ञान या कॉमर्स, टेक्निकल फ़ील्ड से हो व्यक्ति तो ये नंबर उन्हें उस व्यवसाय में कामयाबी भी देता है पर रिश्तों के लिए खराब ही करता है.

मोबाइल में अंक 39 या 93 का होना : किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में अंक 39 या 93 एकसाथ कहीं भी आ जाये तो ऐसे जातक को अपनी हर छोटी बड़ी चीजों का शोऑफ करने की आदत होती है, उनका नेचर भी दो तरह का हो जाता है, ऐसे लोग किसी एकबात पर टिक कर नहीं रह पाते, जिसकी बजह से ये लोगों का विश्वास बहुत जल्द खो देते हैं. इसके साथ ही इन्हें अपनी बात को सिद्ध करने के लिए बहस करना पड़ेगा, जिससे इनका व्यवहार खराब होगा. इनके परिवार,संबंधों में अक्सर बिना बजह से विवाद बना रहता है.

Tags: Ank Jyotish, Astrology


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular