Mobile Number Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, मोबाइल में ऐसे अनेकों अंकों के जोड़े हैं, जिनकी वजह से आपके जीवन में तरह-तरह की समस्या आती हैं. आप हमेशा मोबाइल नंबर लेते समय कोशिश करिए कि इन नंबरों से बचें. कई बार तो आपकी पहचान आपके चेहरे से नहीं, बल्कि आपके नाम और फोन नंबंर से होती है. यही वजह है कि आप सब कुछ भूल जाएं, लेकिन अपने मोबाइल को कभी भूलते नहीं. अगर संयोगवश आप कभी भूल जाते हैं तो मन परेशान हो उठाता है. हम काफी मेहनत करते हैं, उसके बाबजूद हमारे जीवन में तरक्की के बजाय हम समय के साथ पीछे की ओर चले जाते हैं क्यूंकि हमारे मोबाइल नंबर में जो अंक हैं, उनकी ऊर्जा हमारी जन्म तिथि, मूलांक, भाग्यांक से मैच नहीं होती , संभवतः मोबाइल नंबर का योग एकल संख्या में मूलांक और भाग्यांक का शत्रु अंक होता है. जो हमारा शत्रु अंक है, नया नंबर लेते समय हमें ध्यान रखना होगा कि वो अंक उस मोबाइल नंबर में ना हों अथवा कम से कम हों साथ ही उसका टोटल तो बिल्कुल भी शत्रु अंक ना हो. मोबाइल नंबर में कुछ अंक ऐसे होते हैं, जिनसे लोगों को बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं ऐसे अंकों के बारे में .
Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर
मेडिकल क्षेत्र के लिए बहुत अच्छा है ये अंक : अगर आपके मोबाइल नंबर में कहीं पर भी 25 या 52 एक साथ एक जगह पर आ जाता है, तो ऐसे लोगों की हाथ में शिफ़ा होता है. ऐसे लोग किसी को भी अपना हाथ रखकर दुआ या आशीर्वाद देते है तो वह उसको लग जाती है. इस अंक वाले लोग साइंस और मेडिकल क्षेत्र में बहुत अच्छा नाम करते हैं. इन लोगों को समय-समय पर हवाई यात्रा अवश्य करनी चाहिए. कुछ मामलों में इन्हें पीछे हट जाना चाहिए. बिना उलझे हुए यह जब आगे बढ़ते हैं तो बहुत कामयाबी हासिल करते हैं. इनके हाथ में आशीर्वाद देने के लिए बहुत जादुई शक्ति होती है. इन्हें हर मामले में लोग अपने साथ रखना चाहते हैं.
आकर्षण का केंद्र होती हैं ये नंबर वाली महिलाएं : जिन महिलाओं के मोबाइल नंबर में 12 या 21 अंक एक साथ आ जाता है तो ऐसी महिलाएं अगर इस मोबाइल नंबर का प्रयोग करती हैं तो वह आकर्षण का कारण बनती हैं. बहुत ही मनी सेविंग माइंडेड होती हैं. पैसे को बचाकर चलती हैं. बहुत योग्य और आर्थिक रूप से संपन्न होती है. अपने लाइफ पार्टनर के लिए यह लोग बहुत सहायता करते हैं. अपने लाइफ पार्टनर के प्रति काफी लॉयल होते हैं.
Tags: Ank Jyotish, Astrology
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 17:13 IST