Thursday, November 21, 2024
HomeReligionदूध पीने के कितनी देर बाद घर से बाहर निकलना चाहिए? आप...

दूध पीने के कितनी देर बाद घर से बाहर निकलना चाहिए? आप भी कर रहे ये गलती, हो जाएं सावधान!

रांची. कई बार आपने बुजुर्गों को यह कहते जरूर सुना होगा कि दूध पीने के तुरंत बाद घर से बाहर मत जाइये, वरना नजर लग जाएगी. लेकिन, नए जमाने के लोग इसे अंधविश्वास कहकर टाल देते हैं. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र के जानकार भी दूध पीकर तुरंत बाहर निकलने को गलत मानते हैं. उनका कहना है कि थोड़ा इंतजार के बाद ही निकलना चाहिए. इससे आप दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से बीएएमएस) ने लोकल 18 को बताया कि दूध पीकर घर से बाहर तुरंत नहीं जाना चाहिए. कम से कम एक-दो घंटा इंतजार कर लें. हां, दही खाकर जाना शुभ होता है, पर दूध पीकर नहीं. ऐसा इसलिए, क्योंकि दूध पीकर अगर आप बाहर निकलते हैं तो आपको नजर बहुत जल्दी लग जाएगी. आप जहां जाएंगे वहां की नकारात्मक ऊर्जा खींच लेंगे.

दूध चंद्रमा का कारक
आगे बताया कि दरअसल, दूध चंद्रमा तत्व का प्रतिनिधित्व करता है, चंद्रमा का कारक होता है. ऐसे में जब आप दूध पीते हैं तो आप संवेदनशील हो जाते हैं और यह चंचलता भी देता है. ऐसे में दूध पीकर जब बाहर निकलते हैं तो जो भी नकारात्मक ऊर्जा होती है, वह आप अपने भीतर ले लेते हैं. वहीं, दूध पीकर निकलने पर नेगेटिव ऊर्जा आपका पीछा करने लगती है.

राहु का प्रकोप भी दिखेगा
साथ ही, अगर आप दूध पीकर घर से बाहर निकलते हैं तो यह प्रबल संभावना है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, वह काम न हो या फिर उसमें काफी रुकावट पैदा हो. इसलिए दूध पीने के तुरंत बाद घर से बाहर न निकलें. ऐसा करने से राहु का प्रकोप भी व्यक्ति के ऊपर देखने को मिलता है. क्योंकि, राहु व चंद्रमा एक दूसरे के दुश्मन हैं.

Tags: Astrology, Home Remedies, Local18, Ranchi news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular