मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत 15 दिसंबर शुक्रवार को है और स्नान-दान 16 दिसंबर शनिवार को होगा. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं. व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा का आयोजन करते हैं. ऐसा करने से पुण्य लाभ होता है और घर के सुख, समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. विष्णु कृपा से पाप मिटते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा की रात चंद्रमा और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इससे चंद्र दोष दूर होता है और धन-वैभव बढ़ता है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर दान से आप चंद्र दोष दूर कर सकते हैं और लक्ष्मी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर दान के उपाय और शुभ मुहूर्त के बारे में.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024 मुहूर्त
मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ: 14 दिसंबर, शनिवार, शाम 4 बजकर 58 मिनट से
मार्गशीर्ष पूर्णिमा तिथि का समापन: 15 दिसंबर, रविवार, दोपहर 2 बजकर 31 मिनट पर
शुक्ल योग: 16 दिसंबर को सुबह से लेकर रात 11:23 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:56 ए एम से 12:38 पी एम तक
ये भी पढ़ें: सूर्य करेंगे धनु में गोचर, इन 5 राशियों के लिए खरमास होगा अशुभ, धन हानि, आर्थिक तंगी की आशंका!
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024 दान से दूर होगा चंद्र दोष
पूर्णिमा की रात चंद्रमा की पूजा करने और अर्घ्य देने का महत्व है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत को शाम 5 बजकर 14 मिनट पर चंद्रोदय होगा. मार्गशीर्ष पूर्णिमा का दान 16 दिसंबर को होगा. इसलिए सुबह में स्नान करें, उसके बाद ही दान करें.
कुंडली के चंद्र दोष को दूर करने या चंद्रमा को मजबूत करने के लिए चावल, शक्कर, सफेद कपड़े, मोती, खीर, दूध, चांदी आदि का दान कर सकते हैं. चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करने से लाभ होता है. कुंडली में चंद्रमा का संबंध माता से होता है, इसलिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन अपनी माता जी की सेवा करें. आपका चंद्रमा मजबूत होगा और शुभ फल देने लगेगा.
ये भी पढ़ें: मोक्षदा एकादशी पर विष्णु पूजा से मिलेगा मोक्ष, पढ़ें यह व्रत कथा, जानें मुहूर्त और पारण समय
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2024 लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय
मार्गशीर्ष पूर्णिमा की रात यानी 15 दिसंबर को आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय कर सकते हैं. देवी लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में करें. सूर्यास्त होने के बाद माता लक्ष्मी को गुलाब, लाल रंग के फूल, कमल फूल, कमलगट्टा, लाल सिंदूर, अक्षत्, धूप, दीप आदि अर्पित करें.
फिर पीले रंग की कौड़ी चढ़ाएं या सफेद कौड़ी पर हल्दी लगाकर चढ़ाएं. इसके बाद मखाने या फिर चावल, चीनी और दूध से बनी खीर का भोग लगाएं. दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 10:41 IST