अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के साथ मानव जीवन पर भी देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु ग्रह को ‘मायावी ग्रह’ माना जाता है. केतु ग्रह एक राशि में लगभग 18 महीने तक विराजमान रहता है. इतना ही नहीं केतु हमेशा उल्टी चाल ही चलते हैं. केतु बीते 10 नवंबर को रात्रि में 10 बजकर 32 मिनट पर सूर्य के उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. इस गोचर का किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लेकिन कुछ रशियां ऐसी हैं जिनके जीवन में कई तरह की परेशानियां भी आएंगी. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उसे राशि में शामिल.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योति शास्त्र में केतु ग्रह को मायावी ग्रह माना जाता है जो हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. इस मायावी ग्रह ने 10 नवंबर को हस्त नक्षत्र से सूर्य के उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश किया है और यह परिवर्तन 20 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा. वैसे तो केतु का यह गोचर सभी राशि के जातकों के करियर, स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और मानसिक शांति पर विशेष प्रभाव डालेगा. लेकिन मेष मिथुन, कर्क और मीन राशि के जातकों को विशेष तौर पर सावधान रहने की जरूरत है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा, स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां रहेगी. साथ ही रिश्तों में काफी मतभेद पैदा हो सकता है. करियर के प्रति आपको सावधान रहने की जरूरत है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहने वाला है. इस दौरान आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगा, व्यापार में आगे बढ़ने का आपको अवसर नहीं मिल पाएगा. पैसे को ध्यान से खर्च करें, आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर हो सकती है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी-पेशा करने वाले जातको को कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से तिरस्कार का सामना करना पड़ सकता है. मान सम्मान में कमी आ सकती है. साथ ही पैसे की तंगी रह सकती है.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह गोचर स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को बढ़ा सकता है. साथ ही जातक लव लाइफ में ज्यादा डिस्टर्ब हो सकते हैं. आने वाले दिनों में इस राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. इस दौरान व्यापारियों को संभाल कर रहने की जरूरत है.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 17:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.