Saturday, November 23, 2024
HomeReligionगुस्सैल और... कैसे होते हैं जून महीने में जन्में लोग? इस बर्थडेट...

गुस्सैल और… कैसे होते हैं जून महीने में जन्में लोग? इस बर्थडेट के हैं सबसे लकी, जानें आप भी

People Born In June:  हम किसी के भविष्य और पर्सनालिटि को जानने के लिए केवल राशि ही नहीं बल्कि मुलांक और महीने के आधार पर भी उस व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव को जानने की कोशिश करते हैं. अलग-अलग महीनों में जन्में लोगों में कुछ न कुछ स्पेशल पर्सनालिटी होती है. आज हम जानेंगे जून महीने में जन्में लोगों के बारे में. इन्हें क्या खास बनाती है और इनमें कौनसे मुलांक वाले ज्यादा लकी होते हैं. आइए जानते हैं शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से…

डॉ. गौरव ने बताया कि जून में जन्म लेने वाले जातकों के स्वभाव की बात करें तो यह बहुत ही नम्र स्वभाव के होते हैं. अपने इस गुण के कारण ये लोग हमेशा दूसरों की मदद करते हैं, तभी लोगों के बीच इनकी अलग पहचान होती है. यह लोग बहुत ही मिलनसार होते हैं, जिसके कारण ये हर जगह लोकप्रिय होते हैं. ऐसे जातक योजनाबद्ध तरीके से काम करना पसंद करते हैं. इनका मूड जल्दी-जल्दी बदलता रहता है. इनको गुस्सा बहुत जल्दी आता है लेकिन यह ज्यादा समय के लिए किसी से नाराज नहीं रह पाते.

रोमांटिक आइडियाज से भरा होता है इनका दिमाग
साथ ही ये अपनी भावनाएं भी जल्दी से व्यक्त नहीं कर पाते. लोग अक्सर इन्हें अपना दोस्त बनना चाहते हैं.
ऐसे लोग अपने हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करते हैं इसलिए आप इन पर भरोसा कर सकते हैं. ऐसे लोग दिन में सपने देखते हैं और इनका दिमाग विभिन्न तरह के रोमांटिक आइडियाज से भरा रहता है. ऐसे लोग हमेशा हर काम का बेस्ट रिजल्ट ही चाहते हैं, इसी कारण से अगर चीजें इनके मन के हिसाब से ठीक नहीं होती हैं या इनके अनुसार नहीं होती हैं तो ये लोग चिड़चिड़े और परेशान हो जाते हैं.

Budh Gochar 2024: 29 जून को कर्क में होगा बुध का प्रवेश, इन 6 राशिवालों की धन से भरेगी तिजोरी, 21 दिन रहेगी ऐश!

कौन से बर्थडेट के हैं सबसे लकी?
जून में जन्में लोगों का लकी अंक है-  9 और 6.
जून में जन्में लोगों के लिए लकी रंग है- ग्रीन,पीला और मजेंटा
जून में जन्में लोगों के लिए लकी रत्न- रुबी इसके अलावा मोती
जून में जन्मे लोगों के जन्मांक में 6 अंक होने की वजह से इन्हें लाइफ में लग्जरी, फैशन, कला, साहित्य और गाने आदि सुनने का शौक भी रहता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular