हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की कुंडली में कुल 9 ग्रह होते हैं जो समय-समय पर जातकों को शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. धन-धान्य, संपत्ति, वाहन और ऐशो आराम की वस्तुएं प्रदान करने वाले शुक्र ग्रह के निमित्त यदि हीरा धारण किया जाए तो इसका जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है. जब शुक्र ग्रह जातकों पर प्रसन्न होते हैं तो उन्हें धन-धान्य से परिपूर्ण कर देते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि शुक्र ग्रह अस्त है तो जातकों को लाभ नहीं होता लेकिन यदि शुक्र ग्रह उदय है तो उनके निमित्त उनका रत्न हीरा हाथ या गले में धारण करने से शुक्र ग्रह धन संपत्ति, वाहन, ऐशो आराम की वस्तुएं आदि सभी प्रदान करते हैं.
हीरा धारण करने के लाभ
हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि जातकों की 12 राशियों में कुल नौ ग्रह होते हैं. हर ग्रह के निमित्त अलग-अलग रत्न पहनने का विधान हैं. धन के दाता शुक्र ग्रह के निमित्त हीरा धारण करने पर व्यक्ति को धन संपत्ति, सुख वैभव, वाहन, बंगला और सभी ऐसो आराम की वस्तुओं का लाभ होता है. यदि जातक हीरे को विधि अनुसार धारण करें तो उनके जीवन में धन-संपत्ति की वृद्धि और सभी ऐशो आराम की वस्तुओं की वृद्धि होती हैं.
धारण करते समय रखें ये सावधानियां
श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि शुक्र ग्रह के रत्न हीरे को धारण करने से पहले यह जरूर जांच लें की हीरा असली है. यदि हीरा असली नही है तो आपको उसके पहनने से कोई लाभ नहीं होगा. हीरे को धारण करने के लिए उसे शुक्र ग्रह के बीज मंत्र और अन्य मंत्रो से अभिमंत्रित करके ही धारण करें. साथ ही उसे भगवान के मंदिर में रखकर पूजा अर्चना भी करनी चाहिए. जब हीरा रत्न धारण करना हो तो उसे एक रात पहले अपने तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए. यदि आपको सोने में समस्या हो, गलत सपने आए या कोई बुरा एहसास हो तो उसे धारण ना करें.
Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 19:49 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.