Friday, October 18, 2024
HomeReligionआप भी दरवाजे पर टांगते हैं कपड़े, तौलिया, जूते? जल्द सुधार लें...

आप भी दरवाजे पर टांगते हैं कपड़े, तौलिया, जूते? जल्द सुधार लें ये आदत, नहीं तो हो सकते हैं ये नुकसान

Home Vastu Shastra Upay: सनातन धर्म के लोगों के लिए ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र, स्वप्न शास्त्र और सामुद्रिक शास्त्र का विशेष महत्व है. शास्त्रों में जीवन को सुखमय बनाने के कई उपायों और टोटकों के बारे में बताया गया है. वास्तु शास्त्र में घर, ऑफिस और कार्यस्थल में मौजूद चीजों की सही दिशा और स्थान के बारे में बताया गया है. शास्त्रों में बेड, किचन, बाथरूम और यहां तक कि दरवाजे को लेकर भी नियम बताए गए हैं. आमतौर पर लोग अपने घर के दरवाजे के पीछे हैंगर पर कपड़े, पन्नी आदि सामान को टांग देते हैं, जिसे वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है. चलिए जानते हैं दरवाजे के पीछे कपड़े टांगना क्यों शुभ नहीं माना जाता है.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

वास्तु के मुताबिक, दरवाज़े के पीछे कपड़े नहीं टांगने चाहिए. दरवाज़े के ऊपरी हिस्से को धन की देवी मां लक्ष्मी का स्थान माना जाता है, इसलिए दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगने से मां लक्ष्मी नाराज़ होती हैं और आर्थिक तंगी आ सकती है. ऐसा माना जाता है कि दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगने से जुड़ी ये समस्याएं हो सकती हैं, धन हानि, पारिवारिक कलह, घर में नकारात्मक ऊर्जा, तरक्की में बाधा, नौकरी और व्यापार में परेशानी.घर में दरवाजे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

वास्तु के हिसाब से यह घर का मुख होते हैं, जिनके जरिए आपके पूरे घर में एनर्जी घूमती है, इसलिए वास्तु में दरवाजे का रंग और दिशा दोनों ही मायने रखती है. ऐसे में हम दरवाजों पर हुक्स भी लगाते और उन पर कुछ भी टांग देते हैं. वास्तु के अनुसार यह करना ठीक नहीं होता है, इन हुक्स पर बिना सोचकर कुछ भी टांग देना घर में नेगेटिविटी को सीधा आमंत्रित करना होता है. ऐसा सामान नेगेटिव एनर्जी को सीधे पर अपनी ओर आकर्षित करता है

फटे-पुराने कपड़े
लोग अक्सर दरवाजे के पीछे लगे हुक्स पर अपने फटे पुराने कपड़े टांग देते हैं. उसको उन्ही पर टंगा हुआ भी छोड़ देते हैं. ऐसा इसलिए भी करते हैं कि जब उन कपड़ों की जरूरत होगी तो पहन लेंगे. इस तरह के फटे पुराने और गंदे कपड़े नहीं टांगने चाहिए. आप उनका इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं तो उनको बाहर कर दें. ये फटे पुराने कपड़े नेगेटिव एनर्जी को घर में लेकर आएगी.

Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन

चाबी के छल्ले
घर में अक्सर हम दरवाजे के पीछे हुक्स पर चाबी के छल्ले जरूर टांग देते हैं, जिससे हम जब भी दरवाजे को खोलते हैं तो चाबी की या धातु की आवाज आती है. वास्तु शास्त्र में इस तरह की धातु की आवाज को ठीक नहीं माना गया है, क्यों कि यह नेगेटिव एनर्जी को लेकर आती हैं. इसलिए दरवाजे पर टकराने या फिर आवाज करने वाले किसी भी तरह की वस्तु को हुक्स ना टांगे.

सैंडल या फुटवियर
हम कई बार ऐसा भी कर देते हैं कि बाजार नए सैंडल या फुटवियर लेकर आए और उसके दरवाजे के पीछे हुक्स पर टांग दिया. ऐसा करना वास्तु शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं माना जाता है. आपने भी ऐसा किया है या कर रहे हैं तो आगे से ध्यान रखें.

Tags: Astrology, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular