Thursday, December 19, 2024
HomeReligionघर पर खाना खाते समय रोज करें ये काम, ऊर्जा से भर...

घर पर खाना खाते समय रोज करें ये काम, ऊर्जा से भर देगा एक-एक निवाला, पितरों को कर सकेंगे खुश

रांची. घर पर खाना खाते समय कभी न कभी आपके माता-पिता ने आपको जरूर टोका होगा कि दक्षिण दिशा में मुंह करके मत खाओ. तब मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर दक्षिण दिशा में मुंह करके खाना खाने से क्या होता है? झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर आप गलत दिशा की तरफ फेस करके खाते हैं तो जीवन में इसका बड़ा दुष्प्रभाव पड़ता है.

ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Local 18 को बताया कि वास्तु के अनुसार खाना खाने का अपना एक स्थान निश्चित है और किस दिशा में फेस करके खाना है यह भी शास्त्रों में तय है. अगर आप गलत दिशा जैसे दक्षिण दिशा में फेस करके खाते हैं तो वह यम और पितृ की दिशा होती है. ऐसे में आपको अपच और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव झेलना पड़ेगा.

दक्षिण दिशा मुंह करके न बैठें
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दक्षिण दिशा में फेस करके भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह यमराज और मृत पूर्वजों की दिशा होती है. ऐसे में जब आप उस दिशा में मुंह करके खाते हैं तो वहां से नकारात्मक ऊर्जा आपके शरीर में प्रवेश करती है. इससे मानसिक तनाव और रोग जैसी स्थिति देखने को मिलती है.

ये दिशा सबसे बेस्ट
इसके अलावा अगर आपको खाना है तो उत्तर या पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है. यह वास्तु की नजर पर सबसे शुद्ध है. इसे भगवान की दिशा भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आप इस साइड फेस करके कुछ भी खाते हैं तो एक तो आपका खाना अच्छा पचेगा व आपके शरीर में लगेगा भी. यहां से आप सकारात्मक ऊर्जा अपने भीतर ले पाएंगे.

ऐसे खाएं खाना
साथ ही घर में ऐसे भी कुछ स्थान हैं, जहां पर आप बैठकर खा सकते हैं. जैसे किचन में भी बैठकर खाया जा सकता है या फिर घर का जो आंगन होता है, वहां पर भी बैठकर खा सकते हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, खाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें व भगवान को धन्यवाद करके पालथी मारकर खाना खाएं. तब देखिये, वह खाना आपके शरीर में गजब की ऊर्जा पैदा करेगी. कोशिश करें बेडरूम में भी खाना न खाएं.

Tags: Astrology, Food, Home Remedies, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular