Grah Kalesh Kaise Dur Kare: बहुत बार शादी तो हो जाती है. लेकिन शादी के बाद घर में क्लेश थमता ही नहीं है. बार-बार घर में किसी न किसी बाद पर विवाद शुरू हो जाता है. इसके पीछे का कारण कुंडली में क्रूर ग्रहों से जुड़ा हो सकता है. ऐसे में इन ग्रहों को शांत करने के लिए उपाय करने चाहिए. इस घर में छोटी-छोटी बातों पर होने वाले विवाद खत्म हो जाते हैं.
घर से क्लेश कैसे करें खत्म!
कुंडली में क्रूर ग्रह होने की ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में राहु, केतु और शनि ग्रह को क्रूर ग्रह बताया गया है. कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में इन ग्रहों के आने पर विवाह करने के बाद बहुत समस्याएं, दुख, तकलीफ, मानसिक रूप से परेशान होने जैसी समस्या आती है. विवाह करने में कोई बड़ा या समस्या ना हो इसके लिए क्रूर ग्रहों को शास्त्रों के उपाय से शांत किया जाता है. इन ग्रहों को शांत करने के बाद इन ग्रहों से सकारात्मक फल प्राप्त होता हैं. इन क्रूर ग्रहों राहु, केतु और शनि को शांत करने के लिए इनके बीज मंत्र का जाप करना श्रेष्ठ होता है.
केतु को कुंडली में शुभ करने के उपाय
पंडित श्रीधर शास्त्री लोकल 18 को बताते हैं कि राहु, केतु और शनि ग्रह को अनुकूल करने के लिए बीज मंत्र का जाप और दान करने से सकारात्मक फल प्राप्त होता हैं. केतु ग्रह को कुंडली में अनुकूल करने के लिए उनके बीज मंत्र ॐ क्रं केतवे नमः का 17 हजार (17000) बार विधि विधान से जाप करने और केतु ग्रह को कुंडली में शुभ करने के लिए काले कपड़े, काले तिल, केले, तिल का तेल, गरीबों को कंबल आदि शनिवार के दिन दान करने पर केतु ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं.
इस दिन करें राहु ग्रह का दान
राहु ग्रह को कुंडली में सकारात्मक फल देने के लिए उनके बीज मंत्र ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का 18 हजार (18000) बार जाप करने और राहु के निमित्त काले तिल, तेल, लोहे से बनी वस्तुएं, जरूरतमंद और गरीबों को कंबल, कुत्ते को भोजन, जरूरतमंद को काला कपड़ा, नीले कपड़े, नीला मोती आदि बुधवार -शनिवार के दिन दान करें.
इसे भी पढ़ें – नाराज हैं पितृ तो ऐसे करें खुश, पिंडदान के बराबर मिलेगा फल, धन-संपत्ति की लग जाएगी भरमार!
शनि ग्रह को शुभ करने के उपाय
शनि ग्रह को कुंडली में अनुकूल और सकारात्मक फल देने के लिए बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः का 19 हजार बार जाप करें. शनि ग्रह को कुंडली में अनुकूल करने के लिए काले और नीले रंग के कपड़े जरूरतमंद को दान करें. लोहे से बनी वस्तुएं दान करने, काले तिल, पक्षियों को दान देने, सरसों का तेल, एक आंख वाले भिखारी को काले रंग का कंबल देने से शनि ग्रह शुभ फल प्रदान करते हैं. शनि ग्रह को कुंडली में शुभ करने के लिए बीज मंत्र का जाप और दान शनिवार के दिन करना शुभ होता है. पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की क्रूर ग्रह राहु, केतु और शनि के निमित्त बीज मंत्र का जाप करने और दान आदि करने के बाद दशांश मंत्रों से हवन करने पर शुभ फल प्राप्त होते हैं.
Tags: Astrology, Local18
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 20:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.