लड्डू गोपाल की पुरानी प्रतिमा सामान्य वस्तु की भांति नहीं हटाएं.ऐसा करने से उनका अपमान हो सकता है.
Old or Broken Statue Of Laddu Gopal : भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप यानी कि लड्डू गोपाल की पूजा लगभग घरों में की जाती है और इन्हें घर में किसी नन्हें बालक की तरह रखा जाता है. उन्हें खाने पीने की चीजें खुद खाने से पहले अर्पित की जाती हैं. उन्हें स्नान कराना, कपड़े पहनाना और भोग लगाने से लेकर सुलाने तक का ख्याल रखा जाता है. लेकिन जब यह मूर्ति अधिक पुरानी हो जाती है या खंडित हो जाती है तो क्या करना चाहिए?
कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि मूर्ति पुरानी होने पर दूसरी मूर्ति स्थापित करना चाहिए लेकिन क्या जिस मूर्ति की आपने सालों से पूजा की और अपने घर का सदस्य माना उसे घर से बाहर करना ठीक है? ऐसे सवालों के जवाब आपको देंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आइए जानते हैं लड्डू गोपाल की प्रतिमा से जुड़ी जानकारी.
यह भी पढ़ें – कुंडली का सप्तम भाव बताता है कैसा होगा जीवनसाथी? शादी से पहले ही हो जाती है भविष्यवाणी, मिलते हैं कुछ ऐसे परिणाम!
मूर्ति पुरानी हो तो क्या करें?
हिन्दू परंपराओं के अनुसार, जब लड्डू गोपाल या किसी भी देवी या देवता की प्रतिमा पुरानी हो जाती है तो उसे सामान्य वस्तु की भांति हटाना नहीं चाहिए क्योंकि, ऐसा करने से उनका अपमान हो सकता है. इसकी जगह आप पुरानी मूर्ति को किसी पवित्र नदी या किसी साफ झील में विसर्जित कर सकते हैं. इससे पहले लड्डू गोपाल की पूजा करें उन्हें भोग लगाएं और उनसे क्षमा मांगें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपको कोई दोष नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें – आपने पहन रखा है मूंगा रत्न? धारण करने से पहले जान लें ये नियम, किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?
मूर्ति खंडित हो तो क्या करें?
यदि आपके घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति किसी कारणवश खंडित हो गई है तो ऐसी स्थिति में आपको उसे बदल लेना चाहिए क्योंकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी देवी या देवता की खंडित मूर्ति को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. ऐसे में आप खंडित मूर्ति को किसी साफ या पवित्र स्थान पर रख सकते हैं. आप चाहें तो ऐसी मूर्ति को किसी पवित्र या पूजनीय वृक्ष के नीचे भी रख सकते हैं और उसकी जगह नई मूर्ति घर में स्थापित कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord krishna
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 18:55 IST