Saturday, November 16, 2024
HomeReligionबीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह...

बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

Bamboo Plant Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार घर में बैंबू प्लांट लगाना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि बैंबू-ट्री लगाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है और परिवार के सभी सदस्यों का सौभाग्य बढ़ता है. घर के सभी सदस्यों की तरक्की के लिए आप बैंबू प्लांट के साथ लॉफिंग बुद्धा भी रख सकते हैं. अपने स्टडी टेबल के पास बैंबू ट्री के साथ लॉफिंग बुद्धा रखने से करियर में सफलता के मार्ग खुलते हैं.बैम्बू प्लांट अर्थात बांस का पौधा इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है. भारतीय संस्कृति में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है. बांस के कई औषधीय गुण भी है. इससे फर्नीचर बनाए जाते हैं और इसका उपयोग घर बनाने में भी होता है.घर में बैंबू प्लांट लगाना बेहद शुभ और लकी माना गया है, लेकिन सही जगह पर बैंबू प्लांट रखने से गुड लक में कई गुना वृद्धि हो जाती है और व्यक्ति को धन, वैभव और सुख-सौभाग्य की कमी नहीं रहती है, चलिए फेंगशुई के अनुसार, घर सुख और शांति के लिए बैंबू प्लाट को लगाने का सही तरीका जानते हैं.

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

बांस का पौधा कई तरह के फ़ायदे देता है
स्वास्थ्य: बांस के पौधे के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. बांस के पत्तों से निकले द्रव में एक्टिव कंपोनेंट होते हैं. बांस के खूंट से रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल घटाने की दवा बनती है. बांस के पौधे से हवा शुद्ध होती है और एलर्जी या श्वसन संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए यह फ़ायदेमंद होता है.

वास्तु और फ़ेंगशुई: वास्तु और फ़ेंगशुई के मुताबिक, बांस का पौधा बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. फ़ेंगशुई के मुताबिक, बांस का पौधा घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व: माना जाता है कि बांस का पौधा पृथ्वी, अग्नि, वायु, जल, और लकड़ी जैसे पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करता है.

न शादी होने देगा, न ल‍िवर-क‍िडनी रहेगी सलामत, बर्बादी लाता है ये ग्रह, ज्योतिष से जानिए इसके उपाय

ऊर्जा स्रोत: बांस को ऊर्जा का अपेक्षाकृत स्वच्छ स्रोत माना जाता है. कुछ देशों में बांस के बायोमास का इस्तेमाल बिजली बनाने या लकड़ी के कोयले के विकल्प के तौर पर किया जाता है

डाइनिंग टेबल पर रखें बैंबू प्लांट: फेंगशुई के अनुसार, घर की पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए आप डाइनिंग टेबल के सेंटर पर भी छोटा बैंबू प्लांट रख सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर में शांति बनी रहती है.

रिश्ते में मिठास लाएगा बैंबू प्लांट: प्रेम संबंधों में मधुरता लाने के लिए आप बेडरूम की दाएं टेबल पर बैंबू प्लांट रख सकते हैं. इससे साथी संग रिश्ते में प्यार और मिठास बरकरार रहेगी.

लिविंग रूम में रखें प्लांट: मान्यता है कि लिविंग रूम में बैंबू-ट्री रखने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. आप पूर्व या दक्षिण दिशा के कोने में बैंबू प्लांट रख सकते हैं. घर के लिविंग रूम में बैंबू प्लांट लगाने से मानसिक तनाव कम होता है और व्यक्ति के मन को शांति मिलती है.

किचन में लगाएं बैंबू प्लांट: फेंगशुई के अनुसार, किचन में बैंबू प्लांट रखने से घर में धन और वैभव बढ़ता है. आप किचन कैबिनेट के ऊपर या आस-पास मौजूद टेबल पर बैंबू प्लांट रख सकते हैं.

सुख-समृद्धि के लिए यहां लगाएं बैंबू ट्री: घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आप घर के उत्तर-पूर्व कोने में बैंबू प्लांट रख सकती हैं. इससे घर की आर्थिक तंगी दूर होंगी और प्रगति के अवसर बढ़ेंगे.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular