उज्जैन. दशहरे पर रावण दहन होता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज के दिन नक्षत्र और ग्रह ऐसा योग बनाते हैं, जिनमें यदि कोई उपाय किया जाए जो तो उसका लाभ साल भर बना रहता है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद भारद्वाज ने ऐसा ही एक अचूक उपाय बताया, जिसको दशहरे पर करने से साल भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
भगवान राम ने भी किया था पूजन
हिंदू धर्म में शमी का पौधा अत्यंत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि भगवान राम ने रावण का वध करने से पहले उस दिन शमी का पूजन किया था. मान्यता है कि विजयादशमी के महापर्व पर जो कोई शमी का विधि-विधान से पूजा करता है, उसे पूरे साल शत्रुओं से कोई भय नहीं होता है. वह अपने जीवन की सभी चुनौतियों पर विजय प्राप्त करता है. इसके अलावा मां लक्ष्मी भी उस पर प्रसन्न रहती हैं.
पांडवों ने शमी पेड़ में छिपाए थे अस्त्र
पौराणिक कथा के अनुसार, द्वापर युग में अर्जुन ने भी शमी वृक्ष की पूजा की थी और अपने अस्त्र-शस्त्र शमी वृक्ष के पास रखकर तपस्या करने गए थे. इसके बाद उन्होंने महाभारत के युद्ध में विजय श्री प्राप्त की. दूसरी कथा है कि जब पांडवों को अज्ञातवास दिया गया था तो उन्होंने अपने अस्त्र शमी के पेड़ में छिपाकर रखे थे.
अपराजिता की पूजा से मिलेगी विजय
दशहरे के दिन शमी की तरह अपराजिता के पौधे की पूजा को अत्यंत ही शुभ और कल्याणकारी माना गया है. आज के दिन अपराजिता पौधे और अपराजिता देवी की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि दशहरे के दिन अपराजिता के पौधे को घर में लगाने और पूजा करने से जीवन में आ रही सभी तरह की बाधाएं दूर होती हैं और पूरे साल घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. अपराजिता के पौधे को हमेशा घर की पूर्व, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना और पूजा करना चाहिए. मान्यता है कि जिस घर में अपराजिता का पौधा होता है, उस घर में हमेशा धन की देवी का वास बना रहता है.
Tags: Dussehra Festival, Laxmi puja, Local18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 11:19 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.