Monday, December 16, 2024
HomeReligionपेड़-पौधों की कटाई, बुजुर्गों का अपमान, दशहरे पर भूलकर भी ना करें...

पेड़-पौधों की कटाई, बुजुर्गों का अपमान, दशहरे पर भूलकर भी ना करें इस तरह की 5 गलती, झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

हाइलाइट्स

दशहरा पर आपको बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए.आपको इस दिन अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए.

Dussehra 2024 : हिन्दू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन दशहरा का पर्व मनाया जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान राम ने रावण को मारकर दुनिया से बुराई को खत्म किया था. इसलिए इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इसे बेहद शुभ दिन माना जाता है, इसलिए इस दिन भूलकर भी कोई गलत काम या गलती नहीं करना चाहिए, नहीं तो आपको जीवन में अशुभ परिणाम भुगतना पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कौनसे हैं वे काम इनके बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. बुजुर्गों का अपमान ना करें
कई बार आप अनचाहे, बुजुर्गों को गुस्से में कुछ भी बोल देते हैं और उनका अपमान कर देते हैं. वैसे तो आपको कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए. लेकिन खास तौर पर दशहरा पर आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. साथ ही आपको इस दिन अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें – घर में लगाने जा रहे हैं पंचमुखी हनुमान की तस्वीर, इन बातों का रखें विशेष ख्याल, जानें इससे होने वाले फायदे

2. शुभ मुहूर्त में ही कार्य की शुरुआत करें
आप यदि दशहरा के दिन कोई नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि शुभ मुहूर्त जरूर देख लें क्योंकि आप यदि बिना मुहूर्त के कोई कार्य शुरू करते हैं तो इसमें सफलता मिलने की गुंजाइश कम होती है.

3. घर के वास्तु को नजरअंदाज ना करें
दशहरा के दिन आपको घर साफ-सुथरा रखना चाहिए. खास तौर पर मुख्य द्वारा को साफ रखें और घर में कहीं जाले ना हों आदि का ध्यान रखना चाहिए. घर में कहीं भी कचरा एकत्रित ना करें. कुल मिलाकर आपको इस दिन घर के वास्तु को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

4. पेड़-पौधों की कटाई ना करें
दशहरा के दिन आप भूलकर भी पेड़-पौधों की कटाई ना करें, क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना गया है. इसकी बजाय आप दशहरा पर नए पौधों का रोपण कर सकते हैं जो आपकी जिंदगी में समृद्धि और खुशहाली लेकर आएंगे.

यह भी पढ़ें – Vastu Shastra Tips: घर के सामने मदार का पेड़ होना शुभ या अशुभ? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र, किस तरह के मिलते हैं परिणाम

5. दशहरा पर्व पर पूजा जरूर करें
इस पर्व पर भगवान राम और माता दुर्गा की पूजा की जाती है लेकिन आप साथ में भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा भी करें. ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.

Tags: Astrology, Dussehra Festival, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular