Wednesday, October 16, 2024
HomeReligionकुंडली में इन ग्रहों के योग कराते हैं ब्रेकअप, नहीं टिकती शादी,...

कुंडली में इन ग्रहों के योग कराते हैं ब्रेकअप, नहीं टिकती शादी, अक्सर प्यार में मिलता है धोखा!

Breakup In Astrology:  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्तिगत संबंध और प्यार के मामले में ग्रहों, राशियों और नक्षत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ग्रहों, राशियों और नक्षत्रों की शुभ-अशुभ प्रकृति, दृष्टि, स्थिति और योग के कारण इश्क में बेवफाई मिलती है. जन्म कुंडली के शुभ ग्रहों के मजबूत होने के कारण प्रेम में सफलता मिलती है, जबकि ग्रहों के कमजोर होने व्यक्ति को प्यार में धोखा मिलता है. आइए जानते हैं, प्यार में धोखा के लिए कौन-सा ग्रह जिम्मेदार है?

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

कुंडली का त्रिकोण भाव ‘पंचम’ और केंद्र भाव ‘सप्तम’ व्यक्ति के प्रेम संबंधों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन भावों में शुभ ग्रह के होने से लव रिलेशनशिप मजबूत होता है. पार्टनर का पूरा सहयोग मिलता है. ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, जब इन दोनों भाव पर शुभ ग्रह की दृष्टि पड़ती है, तब व्यक्ति को सच्चा प्यार मिलने का योग बनता है. साथ ही आपको यह भी बता दें कि ‘पंचम’ और ‘सप्तम’ भाव पर शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ने से न केवल रिश्ते मजबूत होते हैं, बल्कि पार्टनर के भाग्य में भी सकारात्मक बदलाव आते हैं. वहीं दूसरी ओर जब इन भावों में अशुभ और क्रूर ग्रह स्थित होते हैं या ऐसे ग्रहों की दृष्टि पड़ती है, तो लव लाइफ में हमेशा प्रॉब्लम होता है.

इस वजह से मिलता है प्यार में धोखा
1- कुंडली के पंचम और सप्तम भाव के स्वामी ग्रह यानि पंचमेश और सप्तमेश जब कुंडली में कमजोर होते हैं, तो प्यार में सफलता नहीं मिलती है. लवर्स को धोखा मिलता है और यह बार-बार मिल सकता है. रिलेशनशिप में झगड़ा बढ़ सकता है, रिश्ते टूट सकते हैं. यहां तक कि पति-पत्नी में तलाक भी हो जाता है.

2- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब राहु, मंगल, सूर्य और शनि ग्रह अपनी नीच राशि में होते हैं और अपनी नीच राशि से पंचम और सप्तम भाव या पंचमेश और सप्तमेश पर दृष्टि डालते हैं, तब यह स्थिति आशिकों के लिए अच्छी नहीं होती है.

3- वहीं, चंद्रमा के राहु या केतु की युति के कारण भी लव लाइफ में प्रॉब्लम आती है. चंद्रमा मन का कारक है. उसके कमजोर होने से लवर्स के बीच बात-बात झगड़ा होने लगता है और नौबत ब्रेकअप तक पहुंच जाती है.

यह भी पढ़ें : Mulank 8: इस तारीख को जन्मे लोग बनते हैं सफल राजनेता, होते हैं बहुत अमीर, मिलता मान-सम्मान भी खूब

राहु और केतु की महादशा
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु अलगाव कराने वाले ग्रह माने गए हैं. राहु और केतु की महादशा में व्यक्ति के पास धैर्य और सहनशीलता नहीं होती है. उसे रिश्ते में बंधने से भय लगता है. इसकी वजह से लव लाइफ में अस्थिरता बढ़ जाती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अधिकांश तलाक और ब्रेकअप राहु की महादशा में होते हैं. वहीं, केतु की महादशा में व्यक्ति तलाक के साथ-साथ कानूनी पचड़े में भी पड़ जाता है.

Tags: Astrology, Love Aaj Kal, Love affair


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular