रांची. कई बार लोग घर की छत पर कूड़ा-करकट रखते हैं या फिर टूटे-फूटे सामान को छत के किसी कोने में जमा कर देते हैं. घर के अंदर सफाई तो कर देते हैं, लेकिन छत को गंदा रखते हैं. लोगों का मानना होता है ऐसा करने से उनका घर साफ हो जाता है. लेकिन, यह एक गलत धारणा है. छत पर रखीं फालतू चीजें मुश्किलें बढ़ा रही हैं.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड लिस्ट ) ने Local 18 को बताया कि अक्सर लोग घर की छत पर फालतू चीजें रखते हैं. घर को साफ करते हैं और टूटी-फूटी चीज छत पर रखते हैं. उन्हें लगता है कि उनका घर बड़ा साफ है पर ऐसा नहीं है. यह राहु की दशा को खराब करता है.
घर में आती है दरिद्रता
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि दरअसल, जब आप ऐसी चीजें छत पर रखते हैं तो यह राहु को खराब करने का काम करती हैं. इससे पूरे घर में राहु का प्रभाव बढ़ता है और इससे दरिद्रता, कंगाली, चेहरे की रौनक चले जाना, हमेशा थका रहना, छोटी-छोटी बात में चिड़चिड़ा हो जाना, जैसी चीजें घर के सदस्यों में दिखना शुरू हो जाती हैं.
बनी रहेंगी ऐसी दिक्कतें
आगे बताया कि इसके प्रभाव से समाज में सम्मान सम्मान व इज्जत घटती है. छोटे-छोटे काम करने में काफी कठिनाई आती है. सफलता काफी संघर्षों के बाद मिलती है. वहीं, घर में जितनी भी मेहनत कर लो तंगहाली का माहौल बना रहता है. इसलिए घर का जो भी फालतू सामान है, टूटी-फूटी चीजें हैं, उसे आप बेच दें या किसी को दान दें, उसे छत पर न रखें.
Tags: Astrology, Home Remedies, Local18
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 08:41 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.