Friday, October 25, 2024
HomeReligionइस दिवाली अपनाएं वास्तु के उपाय, सफाई में सबसे पहले घर से...

इस दिवाली अपनाएं वास्तु के उपाय, सफाई में सबसे पहले घर से निकालें ये 3 चीजें, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद!

हाइलाइट्स

जंग लगी चीजें हैं तो आप इन्हें दिवाली की सफाई में सबसे पहले बाहर कर दें.ऐसी चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं.

Diwali 2024 Vastu Tips : हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली है, जिसे रोशनी के पर्व के नाम से भी जाना जाता है. ये पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लेकिन इससे पहले लोग अपने घरों, दुकान या संस्थानों की सफाई करते हैं और कचरा बाहर कर देते हैं, ताकि मां लक्ष्मी का आगमन उनके घर हो और उनकी कृपा बनी रहे. सफाई के दौरान कई बार लोग ऐसी चीजों को घर में रखे रहते हैं, जिन्हें घर से बाहर करना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि इन घर में रहने से दरिद्रता आती है. कौन सी हैं वे चीजें, जिन्हें घर से बाहर करना जरूरी है? आइए इसके बारे में जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. जंग लगी चीजों को घर से निकालें
यदि आपके घर में जंग लगी चीजें हैं तो आप इन्हें दिवाली की सफाई में सबसे पहले बाहर कर दें क्योंकि ऐसी चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं. ये चीजें आपके घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न करती हैं. साथ ही इन्हें घर में रखने से राहु और केतु दोष लगता है, जिससे आपके मन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आप जंग लगी चीजों को अपने घर से सबसे पहले बाहर करें.

यह भी पढ़ें – ग्रहों के सेनापति का कर्क राशि में प्रवेश, साल के अंत में इन राशिवालों की बढ़ेगी टेंशन, सावधान हो जाएं ये लोग!

2. खंडित मूर्तियों को घर में ना रखें
घर में खंडित मूर्तियों को रखना शुभ नहीं माना जाता, क्योंकि इन्हें नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यदि घर में खंडित मूर्तियां होती हैं तो आपके घर में कलह और क्लेश का वातावरण बनता है. इसके अलावा ऐसी मूर्तियां आपके धन नुकसान का कारण भी बनती हैं. ऐसे में आप ऐसी ​मूर्तियों को घर से निकालकर किसी साफ तालाब या पवित्र नदी में विसर्जित कर दें. इससे दरिद्रता दूर होती है.

यह भी पढ़ें – सौभाग्य बढ़ाता है इस खास फल का पेड़, घर की इस दिशा में लगाने से जीवन की परेशानियां होंगी दूर!

3. बिजली के खराब सामानों को बाहर करें
इसके अलावा यदि आपके घर में बिजली के खराब सामान हैं तो इन्हें भी आप अपने घर से बाहर कर दें क्योंकि बिजली के खराब सामान शनि दोष उत्पन्न करते हैं. जिससे आपके घर का माहौल खराब होता है और आए दिन कलह-क्लेश की स्थिति बनती है. ऐसे में आपको दिवाली से पहले ऐसी सामग्री को भी घर से बाहर कर देना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Diwali festival, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular