Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionCrassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन...

Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन

Crassula Plant Tips: हम लोग अपने घरों में मनी प्लांट जैसे कई प्रकार के प्लांट्स लगाते रहते हैं. इनमें से कई पौधों को हम बिना वास्तु के नजरिए से भी लगा देते हैं. जबकि हर पौधा आपके घर और वास्तु को प्रभावित करता है. ऐसे में आज हम आपको एक चमत्कारी पौधे के बारे में बताएंगे. ये पौधा मनी प्लांट से भी ज्यादा चमत्कारी है और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकता है. इस पौधे का नाम क्रासुला है. जी हां क्रासुला के पौधे को कुबेर देवता का प्रिय पौधा  माना जाता है. इसकी एक खास बात यह भी है कि इसे लगाने के लिए आपको कोई खास जगह की जरूरत नहीं होती. लेकिन सवाल यह है कि इस पौधे को कहां लगाएं और इसे लगाना क्यों फायदेमंद है.

क्रासुला को शुक्र ग्रह जो कि धन का योग बनाता है उससे जोड़ कर देखा जाता है. माना जाता है कि कुबेर देवता को यह पौधा काफी पंसद है और इसलिए इस पौधे को लगाने से घर में कुबेर देवता की कृपा आती है. इसके अलावा ये कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करता है और धन लाभ में मदद करता है. लेकिन इसके लिए जरूरी यह है कि आप इसे सही दिशा में लगाएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुबेर का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. इस पौधे को लगाने से जुड़ी कुछ खास बातें-

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

क्रासुला का पौधा कहां लगाना चाहिए?

1. धन लाभ के लिए उत्तर दिशा में लगाएं: अगर आपको लगातार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या घर में पैसे की कमी बनी रहती है तो आपको इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इस पौधे को लगाते समय ध्यान रखें कि ये अंधेरे में ना रहे और इसकी पत्तियां हमेशा साफ रहें.

2. नौकरी में प्रमोशन के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें: क्या आप नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो इस पौधे को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें या फिर आप इस पौधे को ऑफिस में अपने डेस्क पर भी रख सकते हैं. ये आपके लिए प्रमोशन का योग बनाएगा.

3. बिजनेस में कैश काउंटर के ऊपर रखें ये पौधा: अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो आपको इस पौधे को कैश काउंटर के ऊपर रखना चाहिए. इससे कुबेर देवता का आशीर्वाद बना रहता है, इसके अलावा ये आपके बिजनेस को बढ़ाने और प्रॉफिट की ओर ले जाने में मदद करेगा.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

4. समृद्धि के लिए इसे घर की बालकनी और छत पर रखें :अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में  समृद्धि बनी रहे तो आप इस पौधे को घर की बालकनी और छत पर रख सकते हैं. दरअसल जितना ज्यादा ये पौधा खुशहाल रहता है यानी कि लगातार इसे धूप मिलती रहती है उतनी ही आपके घर में समृद्धि बनी रहती है.

नोट: ध्यान रखें कि इस पौधे को घर के बंद हिस्सों, दरवाजों और बेड रूम लगाने से बचें, ऐसा करने से ये नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी बन सकती है.

Tags: Astrology, Diwali Celebration, Diwali festival, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular