हरिद्वार. 9 ग्रहों में शुक्र ग्रह को धन-धान्य, संपत्ति, ऐशो-आराम की वस्तुएं, अपार धन, गाड़ी आदि सभी प्रदान वाला ग्रह बताया गया है. शुक्र ग्रह जब अस्त हो जाते हैं तो हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य करने पर दोष लगता है. शुक्र ग्रह यदि किसी जातक पर प्रसन्न हो जाए तो उसकी किस्मत चमक जाती है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह के शुभ फल को प्राप्त करने के लिए बहुत से उपाय बताएं गए हैं जिनको करने से व्यक्ति को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि शुक्र ग्रह किसी जातक की कुंडली में उच्च भाव में विराजमान हो तो उसे जीवन में धन, दौलत, संपत्ति आदि की कमी नहीं होती हैं. वहीं जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह नीचे भाव में विराजमान हो तो उसके लिए बहुत से लाभकारी उपाय बताए गए हैं.
हरिद्वार के विद्वान और प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री ने लोकल 18 को बताया कि जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च स्थान पर विराजमान होते हैं उन्हें जीवन में कोई कमी नहीं रहती. राशि चक्र की वृष और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं साथ ही जिन जातकों का वृष लग्न और तुला लग्न होता उन पर शुक्र ग्रह सदैव प्रसन्न रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह स्वग्रही होते हैं उन्हें कभी धन संपत्ति की कमी नहीं होती है.
इस मंत्र का करें जाप
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह नीच भाव में विराजमान होते हैं उन्हें खास तौर पर शुक्र ग्रह के निमित्त उनके बीज मंत्र का जाप करने से विशेष फल प्राप्त होता हैं. शुक्र ग्रह का विशेष फल प्राप्त करने के लिए उनके मंत्र “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।।” का 16 हजार बार जाप किसी विद्वान पंडित से कराने या खुद करने से शुक्र ग्रह प्रसन्न होते है और नीच भाव में विराजमान होने के बाद भी शुभ फल प्रदान करते है.
सफेद वस्तुओं का करें दान
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि इसके बाद शुक्र ग्रह के निमित्त दशांश मंत्रो का हवन आम की लकड़ियों और गुलर की लकड़ियों से करना जरूरी होता है जिसके करने से शुक्र ग्रह द्वारा प्रदान फल में वृद्धि होती हैं. शुक्र ग्रह के निमित्त दान करने से भी विशेष लाभ होता हैं. शुक्र ग्रह को और अधिक मजबूत और शुभ करने के लिए सफेद वस्तुओं जैसे चावल दूध दही चांदी हीरा सफेद वस्त्र सफेद परिधान आदि का दान विशेष लाभकारी होता हैं.
Note:- शुक्र ग्रह के बारे में विस्तार पूर्वक ओर अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411, 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 16:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.