उज्जैन. आज का दिन यानी 8 दिसंबर 2024 करियर की दृष्टि से कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है तो कुछ राशियों को सावधान और सतर्क रहना होगा. आज आपको करियर से लाभ होगा या नुकसान होने के योग बनेंगे जानते हैं, एक्सपर्ट से. इस बारे में लोकल 18 को विस्तार से जानकारी देते हुए उज्जैन के ज्योतिषी आनंद भारद्वाज बताते हैं कि करियर के लिए आज का दिन कुछ राशियों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां…
मेष राशि – इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर के लिए चिंता बनाए रखेगा. साथ ही किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं. धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें. साथ ही बातचीत में भी संतुलन बनाएं रखने का प्रयास करें.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए आज का मन को अशांत करने वाला हो सकता है. व्यर्थ के क्रोध से बचने का प्रयास करें. साथ ही कारोबार में वृद्धि हो सकती है.
मिथुन राशि- इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चों से भरा रहेगा. खर्च की अधिकता होने से मन परेशान हो सकता है, लेकिन बिजनेस करने वालों को दोपहर के बाद मुनाफा होने के योग्य बन रहे है. धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें
कर्क राशि- इस राशि वालों का आज करियर मे कोई बड़ी हानि होने के कारण मन अशांत रहेगा, जिससे आत्मविश्वास में कमी होगी. क्रोध से बचें.
सिंह राशि- इस राशि के नौकरी पेशा करने वालों का स्थान परिवर्तन हो सकता है, जिसके कारण मन अशांत रह सकता है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं कारोबार में वृद्धि होगी, साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कन्या राशि- कन्या राशि के लिए आज का दिन करियर में व्यस्तता रहेगी. लेकिन आर्थिक लाभ के अवसर से मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा.नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं.
तुला राशि- इस राशि वालों को आज सितारों का साथ मिलेगा, लेकिन मन करियर के बारे मे सोच कर अशांत रहेगा. कारोबार में के प्रबल योग्य बन रहे है. धन लाभ के संकेत हैं.शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी.
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातको का मन प्रसन्न रहेगा. शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा साथ ही संतान सुख में वृद्धि होगी.कार्य क्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा.
धनु राशि – इस राशि वालों को कारोबार में हानि की वजह से मन अशांत रहेगा. सचेत रहने की आवश्यकता है.साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मकर राशि- इस राशि के जातको मन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. व्यर्थ के क्रोध व वाद-विवाद से आज बचना चाहिए. कारोबार में परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं.
कुंभ राशि- इस राशि के जातको का आज दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगा, परंतु मन परेशान हो सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का योग्य बन रहा है.
मीन राशि – इस राशि वालों का आज के दिन कारोबार में वृद्धि होंगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. करियर में लाभ के अवसर मिलेंगे.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today, Madhya pradesh news, Ujjain news, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 07:05 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.