05
भाग्यांक 2 – वो काम जिसमें खुली आजादी है, क्रिएटिव है, टारगेट अचीव करने की भागदौड़ नहीं है, वो आपको चुनना चाहिए. 2 नंबर चंद्रमा का होता है, इसलिए आपको अपनी भावनाओं पर ही संतुलन रखना होगा. ये एक इमोशनल नंबर है, तो जब ये काम करता है तो इसे एक शांतिपूर्ण माहौल चाहिए, और ऐसे लोग आर्ट, डांस, पेंटिंग, एक्टिंग, कविता लिखना जैसे क्रिएटिव फील्ड में ये लोग खूब अच्छे से काम करते हैं. इनकी मेंटल स्टेबिलिटी बहुत ही स्ट्रॉंग होती है, लेकिन अगर इन्हें बार-बार टोका जाएगा तो ये काम नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को पानी से जुड़ा हर काम बहुत ही सूट करेगा. ये हो सकते हैं आपके प्रोफेशन- कंसल्टेंट या थेरेपिस्ट, रिलेशनशिप कॉउंसिलर, HR, इंटीरियर डिजाइनर, लेखक, इवेंट प्लानर, मीडिया प्रोड्यूसर, इंट्यूटिव काउंसलर, मैसेज काउंसिलर, लाइफ कोच, न्यूज एंकर, स्टार्टअप फाउंडर आदि.