Thursday, December 19, 2024
HomeReligionएक ऐसा चमत्कारी पौधा जो दूर कर सकता है आपके सारे दुख,...

एक ऐसा चमत्कारी पौधा जो दूर कर सकता है आपके सारे दुख, खत्म होगी तंगी!

Vastu Tips: हमारे आसपास बहुत सारे पेड़ पौधे होते हैं, लेकिन हमें उन पेड़ पौधों की जानकारी नहीं होती है. कुछ पौधों को अशुभ तो कुछ को शुभ माना जाता है. एक पौधा जो बहुत शुभ माना जाता है वो है क्रासुला का पौधा (Crassula Plant). यह घर से नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करता है. इसके साथ ही ज्यादातर लोग धन के लिए मनी प्लांट लगाने के बारे में ही जानते हैं. लेकिन कई और पौधे भी हैं, जो आपके और आपके घर के लिए लाभदायक हैं.

सुख-समृद्धि के लिए कौनसा पौधा लगाएं?
हर कोई चाहता है कि उसके घर परिवार में सुख और समृद्धि बनी रहे, लेकिन कभी-कभी तमाम कोशिशों के बाद भी परेशानियों से राहत नहीं मिल पाती. ऐसे में आप वास्तु का सहारा ले सकते हैं. वास्तु में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनके जरिए जीवन की परेशानियों को कम किया जा सकता है. वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में कुछ पौधे लगाने से जीवन में सुख और शांति आती है. इन्हीं पौधों में से एक है क्रासुला का पौधा. वास्तु में क्रासुला के पौधे को भी बेहद चमत्कारी माना गया है।

इस पौधे को लगाना है बहुत शुभ
नर्सरी संचालक नेक सिंह ने बताया की क्रासुला का वृक्ष घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. यदि कोई इसे घर में लगा भी ले तो इसकी शाइनिंग बहुत अच्छी होती है. मोटा पत्ता होता है. इसके साथ ही ऑक्सीजन का भी भंडार से माना जाता है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह घर में माना जाता है, क्योंकि घर में लगाना यह बहुत शुभ होता है. सनातन धर्म के जो भी जानकार लोग हैं, वह इस वृक्ष को जमकर खरीदने हैं और अपने घर में लगाते हैं. इसमें पानी बहुत कम लगता है. धूप की भी इसे ज्याजा जरूरत नहीं होती है.

FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 18:01 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular