Thursday, December 19, 2024
HomeReligionबारिश के पानी से चमक सकती है किस्मत, कर्ज मुक्ति से लेकर...

बारिश के पानी से चमक सकती है किस्मत, कर्ज मुक्ति से लेकर धन लाभ में कारगर! जानें 8 ज्योतिष उपाय

धार्मिक दृष्टिकोण से कुछ लोग बरसात के पानी को घर में रखते हैं क्योंकि इसे स्नान के लिए उपयोग किया जाता है, जो शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ लोग इसे घर की सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए भी रखते हैं. बारिश के पानी का स्नान करने से शरीर की शुद्धि होती है और शुभ फल मिलता है. बारिश का पानी किसी साफ बर्तन में संग्रहित करके उससे अनेकों उपाय किये जाते हैं. मान्यता है बरसात के पानी का जल अभिषेक करना शुभ माना जाता है, इसे मंदिरों और पूजा घरों में उपयोग किया जाना चाहिए. इसके अलावा आपको कुछ अन्य उपाय बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी समस्या के आधार पर करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.

बारिश के पानी के ज्योतिष उपाय

1- जिस जातक के चंद्रमा कुंडली में अशुभ हो, ऐसे जातक को हरे कांच की बोतल में वर्षा का जल भर के रखने से लाभ होगा. अगली बारिश में उस जल को बदल कर नया जल भर लेना चाहिए.

2- यदि किसी जातक के विवाह में परेशानी आ रही है तो वह बारिश का पानी एकत्रित करके भगवान गणेशजी का जलाभिषेक करें, शीघ्र खुशखबरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें; Bhagyank 2: इस भाग्यांक वाले होते हैं सबसे वफादार, लेकिन ‘दोस्त’ ही करने लगते हैं शोषण, जानें ​विशेष बातें

3- यदि किसी जातक को किसी भी प्रकार का रोग है या कोई संकट है तो तो बारिश का पानी एकत्रित करके महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव का अभिषेक करें, तुरंत लाभ होगा.

4- यदि आपको लगता है कि घर में कोई नकारात्मक शक्ति है, जिसके कारण कर्ज आदि जैसी परेशानी हो रही है तो किसी बर्तन में बारिश का पानी एकत्रित करके उसे हनुमानजी के सामने रख दें और पूरे महीने प्रतिदिन 51 हनुमान चालीसा का पाठ करें. फिर उस पानी से घर के सभी हिस्सों में छिड़काव कर दें. इससे नकारात्मक शक्तियां हट जाएंगी और घर में खुशहाली आएगी.

यह भी पढ़ें: Bedroom Vastu Tips: इस दिशा में बेडरूम वालों को मुश्किल से होती है संतान, मिसकैरेज की भी आशंका, जानें वास्तु उपाय

5- यदि आपका कर्ज नहीं उतर पा रहा है तो बारिश का पानी एक बाल्टी में एकत्रित कर लें और उसमें दूध डालकर प्रभू का स्मरण करके पूरे माह में इसी जल से स्नान कर लें, धीरे-धीरे आपका कर्ज उतरने लगेगा.

6- यदि कारोबार में घाटा हो रहा हो तो पीतल के बर्तन में वर्षा जल एकत्रित करके माता लक्ष्मी और विष्णुजी का एकादशी के दिन इस जल से अभिषेक करें, इससे व्यापारिक घाटा नहीं होगा और आय बढ़ने लगेगी.

7- यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर उसे घर की ईशान या उत्तर दिशा में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

8- मान्यता है एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रखें. जब उस पानी को अच्छे से धूप लग जाए तो उस पानी को अपने ईष्टदेव का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें. इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कमी दूर कर देती हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord vishnu


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular