Saturday, November 16, 2024
HomeReligionघर में रोज की किच-किच से हैं परेशान, बेडरूम में करें 9...

घर में रोज की किच-किच से हैं परेशान, बेडरूम में करें 9 वास्तु उपाय, मैरिड लाइफ में बढ़ेगा रोमांस

Bedroom Vastu Shastra Tips: प्यार इंसान की जिंदगी को आसान बना देता है. अगर आपका लाइफ पार्टनर अगर आपके हर सुख-दुख में आपका साथ देता है, तो आप दुख को भी मुस्कुराते हुए पार कर जाते हैं. आपकी भावनाओं को समझने वाला जीवनसाथी केवल आपका साथ ही नहीं देता, बल्कि आपके भीतर सकारात्मकता का संचार भी करता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े जैसी समस्या शुरू हो जाती है. यह काफी गंभीर विषय है. हर घर में लगभग यह समस्या है. अक्सर पति-पत्नि के बीच सम्बन्ध खराब हो जाते हैं जबकि उनका कोई ठोस आधार नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है. पति-पत्नी को अपने बीच का प्यार बढ़ाने के लिए सही दिशा में पैर करके सोना चाहिए. वास्तु के मुताबिक, पति-पत्नी के रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए, बेडरूम से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

वास्तु अनुसार कैसा हो पति-पत्नी का बेडरूम?

बेडरूम की दिशा: बेड को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है.

बेड की स्थिति: बेड को दोनों तरफ़ से पहुंचा जा सके, इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. पति को बिस्तर के दाहिनी तरफ़ और पत्नी को बाईं तरफ़ सोना चाहिए.

बेडरूम का प्रवेश द्वार: बेडरूम का प्रवेश द्वार उत्तर, पश्चिम या पूर्व दिशा की दीवार पर होना चाहिए. यह दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Medicine: अगर शीघ्र स्वस्थ होना है तो घर के इस दिशा में रखें दवाएं, मिलेंगे आपको आश्चर्यजनक परिणाम!

बेडरूम में शीशा न लगाएं: बेडरूम में शीशा लगाने से मैरिड लाइफ़ में झगड़े बढ़ सकते हैं. दर्पण जितना बड़ा होगा, वैवाहिक संबंधों में तनाव की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी.

बेडरूम में ये चीज़ें न रखें: बेडरूम में सूखे पत्ते, कांटेदार पौधे, सफ़ेद और काले रंग की चेकदार जैसी प्रिंट की चादर का इस्तेमाल न करें. लाल और हल्की गुलाबी रंग की बेडशीट का चुनाव करें. बेडरूम में एक्वेरियम भी न रखें.

बेडरूम में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ती हैं. अगर आईना है भी तो इस बात का ध्यान रखें कि सुबह सोकर उठने पर इस पर ही सीधी नजर न पड़ती हो.

पति-पत्नी जिस बिस्तर का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं, उसमें हमेशा एक ही गद्दा होना चाहिए. अगर बिस्तर डबल बेड का हो तो डबल बेड का गद्दा बिछाएं. माना जाता है कि दो गद्दों वाले बिस्तर पर सोने से पति-पत्नी के बीच दूरी आती है.

यह भी पढ़ें: इस नीले फूल का उपाय बदल सकता है आपकी किस्मत, जल्द मिलेगी नौकरी, आर्थिक तंगी भी होगी दूर!

बेडरूम के कमरे की दीवारों को हमेशा हल्के रंग से पेंट करवाना चाहिए. विवाहित जोड़ों को कमरे में अच्छी रोशनी रखनी चाहिए. कमरा हमेशा सुगंधित रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता है.

विवाहित जोड़े जिस कमरे में सोते हों, उसमें नमक के पानी का पोंछा लगाना चाहिए. नमक का पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. बेडरूम में कभी भी मकड़ी के जाले न जमने दें क्योंकि इससे नकारात्मकता आती है.

Tags: Astrology, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular