वास्तु के अनुसार बेडरूम की सही दिशा घर का दक्षिण-पश्चिम कोना होता है. वास्तु के अनुसार, बिस्तर की सही दिशा दक्षिण या पूर्व की ओर है ताकि सोते समय पैर उत्तर या पश्चिम दिशा की तरफ रहें. वास्तु के अनुसार घर के अंदर मास्टर बेडरूम में बेड की जगह महत्वपूर्ण है क्योंकि यह परिवार की नींद और स्वास्थ्य, प्रेम, रमण आदि को प्रभावित करता है. वास्तु के अनुसार मास्टर बेडरूम में सोने की दिशा दक्षिण या पश्चिम होनी चाहिए. बिस्तर को दक्षिण या पश्चिम दिशा में दीवार से सटाकर रखना चाहिए ताकि जब आप लेटें तो आपके पैर उत्तर या पूर्व की ओर हो.
उत्तर पश्चिम में बेडरूम देता है स्वास्थ्य समस्या
वास्तु के अनुसार बेडरूम की दिशा उत्तर-पश्चिम में नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
इस दिशा में कमरे से हो सकता है मिसकैरेज
जो नवयुगल नॉर्थ ईस्ट की दिशा वाले बेडरूम में सोते हैं, उन्हें बच्चा होने में परेशानी हो सकती है या फिर एक से ज्यादा बार मिसकैरिज हो सकता है. वास्तु अनुसार जब एक महिला कनसीव होती है तो उसको साउथ ईस्ट दिशा के बेडरूम में नहीं रहना चाहिए क्योंकि इस कमरे में ज्यादा गर्मी होती है. इससे बच्चा होने में दिक्कत होती है.
यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु का पहला अवतार कौन सा है? जल प्रलय से बचाने के लिए बने तारणहार, पढ़ें पौराणिक कथा
कमरे के अंदर यह शोपीस रखें
बेडरूम के अंदर आप कोई भी एकांकी वस्तु न रखें, जो भी शोपीस आपको लगाना है वह जोड़े में ही लगाएं, जैसे पक्षियों या लवबर्ड्स की फोटो आदि.
अटैच बाथरूम वाले बेडरूम का वास्तु
आजकल शहरों में अपार्टमेंट में टॉयलेट्स और बाथरूम बेडरूम से अटैच होते हैं. वास्तु के अनुसार अगर बाथरूम गलत दिशा में बनी हों तो उससे स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति खराब होती है. वास्तु के अनुसार जब बाथरूम और बेडरूम अटैच हो, तब बेडरूम या मास्टर बेडरूम दक्षिण-पश्चिम की तरफ होना चाहिए. अन्य दिशाओं में दक्षिण और पश्चिम सही माना जाता है. अगर आपका फ्लैट छोटा है, ध्यान दें कि आपका बैड बाथरूम के वॉल पे न लगा हो. बाथरूम फ्लोर बेडरूम फ्लोर से कम से कम एक या दो फ़ीट ग्राउंड लेवल के ऊपर होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बहुत पॉवरफुल, कार्यों में होते सफल, नेतृत्व के साथ निर्णय की भी होती अद्भुत क्षमता
बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स
1- कमरे में पलंग हमेशा आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए, गोल या तिरछा या अतरंगी आकार के डिजाइन बेड से बचें.
2- सोने वाला बेड लोहे या किसी भी धातु का ना हो, सिर्फ लकड़ी के बेड का ही प्रयोग करें.
3- अटैच बाथरूम हो तब उसका दरबाजा सदैव बंद रखें और बेड को उस दीवार से थोड़ा दूर ही रखें.
4- दरबाजे, खिड़की, बेड आदि से चरमराने की आवाज नहीं आनी चाहिए.
5- कमरे में शीशा या ड्रेसिंग टेवल इस तरह रखें कि सोते समय आपको दिखाई ना दे या फिर उस पर कपड़ा डाल कर ढक दें.
6- बंद घड़ी, ख़राब मोबाईल अथवा कोई भी ख़राब मशीन और इक्विपमेंट ना रखें अन्यथा स्वास्थ्य ख़राब रहेगा.
7- बेडबॉक्स में कोई भी धातु के बर्तन, कांच आदि ना रखें और गद्दे के नीचे किसी भी तरह की फाइल, कागज, बिल आदि बिल्कुल ना रखें.
Tags: Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 12:55 IST