अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार साल में वैसे तो 12 बार पूर्णिमा तिथि पड़ती है लेकिन कार्तिक माह की पूर्णिमा का महत्व बहुत ज्यादा होता है. आज कार्तिक पूर्णिमा है . हिंदू धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करना चाहिए. इस दिन दान और नदियों के किनारे दीपक जलाने पर कई गुना पुण्य लाभ मिलता है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरासुर नाम के एक दैत्य का वध किया था, इसलिए इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर खास संयोग भी बन रहा है जिसका प्रभाव राशि चक्र की 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है जिससे कुछ राशियों को नौकरी में तरक्की और धन प्राप्ति के लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन व्यतिपात योग और वरीयान योग के साथ शश राज योग का निर्माण हो रहा है. गौरतलब है कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर 30 साल बाद शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही आज गजकेसरी योग और बुधादित्य योग भी बन रहा है. 90 साल बाद कार्तिक पूर्णिमा पर खास योग के बनने से 3 राशियों पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की खास कृपा बन रही हैं. जिसमें तुला, मीन और मेष राशि के जातक शामिल है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए कार्तिक पूर्णिमा से अच्छा दिन शुरू होगा. इस राशि के जातकों पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. साथ ही जीवन में आ रही सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातक के लिए कार्तिक पूर्णिमा से कुछ नया होने वाला है. इस दौरान संतान सुख की प्राप्ति होगी, आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी, धन लाभ के योग बनेंगे. साथ ही नौकरी में सफलता के अवसर प्राप्त होंगे.
तुला राशि: तुला राशि के जातक जीवन में नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इस दौरान माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होगी, रुका हुआ कार्य पूरा होगा, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी. कोर्ट-कचहरी के मामले में सकारात्मक परिणाम आएंगे.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.