Thursday, December 19, 2024
HomeReligionनौकरी व्यापार में चाहिए तरक्की? 3 राशि के जातक जरूर करें इस...

नौकरी व्यापार में चाहिए तरक्की? 3 राशि के जातक जरूर करें इस खास पेड़ की पूजा, जल्द सफलता चूमेगी कदम

हाइलाइट्स

कदम्ब के पेड़ का संबंध बृहस्पति ग्रह से माना जाता है.कदम्ब के पेड़ की पूजा से ग्रह दोष शांत होता है.

Astro Remedies : हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को पूज्यनीय माना गया है. मान्यता है कि इनमें देवी-देवताओं का वास होता है. जो व्यक्ति पेड़ों की विधि विधान के साथ पूजा करता है उनके जीवन की सारी कठिनाईयां खत्म होने लगती हैं और उनके सौभाग्य में वृध्दि होती है. ऐसे लोग जिनके ऊपर ग्रह दोष हैं उससे भी उन्हें मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कदंब के पेड़ की पूजा करने से बेहद लाभ प्राप्त होते हैं क्योंकि कदंब के पेड़ का संबंध गुरु ग्रह से माना गया है. गुरु ग्रह को ज्ञान, शिक्षा, बुध्दि और भाग्य का कारक ग्रह माना गया है. इनकी पूजा करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि कदंब के पेड़ की पूजा किस राशि के लोगों को करनी चाहिए? साथ ही जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इसकी सही विधि.

1. वृषभ राशि के लोग
कदंब के पेड़ की उपासना वृषभ राशि के लोगों के लिए बेहद फलदायी होती है. क्योंकि कदंब का पेड़ समृद्धि का प्रतीक है. अगर कोई जातक कदंब के पेड़ की पूजा सच्चे मन से विधिवत करता है तो उसके जीवन में खुशियां आती हैं साथ ही तरक्की मिलती है. इसके अलावा ग्रह दोष भी दूर होते हैं.

यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल

2. कर्क राशि के जातक
कर्क राशि के जातक अगर कदंब के पेड़ की पूजा ब्रम्ह्म मुहूर्त में करते हैं तो ये उनके लिए शुभ होता है. कहा जाता है इससे वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और आपस में प्रेम बढ़ता है.

3. मीन राशि के जातक
अगर मीन राशि के जातक कदंब के पेड़ की पूजा करते हैं और सच्चे मन से उपासना करते हैं तो ऐसे में उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही मान्यता है कि इससे मोक्ष प्राप्ति में सहायता मिलती है.

यह भी पढ़ें – विवाह में हो रही है देरी? घर के मुख्य द्वार पर इस चीज से बनाएं स्वस्तिक, ग्रह दोष से भी मिलेगा छुटकारा

कैसे करें कदंब के पेड़ की पूजा?
कदंब के पेड़ के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती किसी भी दिन इस पेड़ की पूजा की जा सकती है.
कदंब के पेड़ की पूजा ब्रम्ह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद करनी चाहिए.
पेड़ को जल अर्पित करें कुमकुम लगाएं व फल, फूल चढ़ाएं.
अब कदंब के पेड़ की 108 परिक्रमा करें. साथ ही कदंब के पेड़ का मंत्र जाप करें.
मंत्र है
ॐ नमः श्री कदंबेश्वराय नमः

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular