वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियां है. हर राशि का अपना एक ग्रह और वो उससे प्रभावित होती है.राशियों का यह प्रभाव उस व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तिगत पर साफ तौर पर नजर भी आता है.12 राशियों के चक्र में कई ऐसे राशि वाले हैं जो छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा हो जाते है. कई बार इनका गुस्सा इतना होता है कि वो खुद का नुकसान ही कर बैठते है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय से जानते है ऐसे राशि वालों के बारे में…
मेष राशि: मेष राशि का स्वामी मंगल होता है.इस राशि के लोग छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाते है.कभी कभी इनकी नाराजगी इतनी बढ़ जाती है कि गुस्से में किसी को खरी खोटी भी सुना देते हैं. इनके इस आदत के कारण कई बार इनके अपने भी नाराज हो जाते है. मेष राशि के लोगों को प्रायः किसी से भी बहस करने से बचना चाहिए.ज्यादा बातचीत और बहस भी लड़ाई की वजह हो सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता है.ज्योतिषी गणना के मुताबिक, सिंह राशि वाले प्रायः गर्म दिमाग के होते है.यही वजह है कि इन्हें गुस्सा बहुत तेज आता है.गुस्से में यह अपने रिश्तेदार,बॉस और दोस्तों से भी बात विवाद और लड़ाई कर बैठते है. इनका क्रोध कई बार इनका ही नुकसान करा देता है.हालांकि गुस्सा शांत होने के बाद इनका व्यवहार सामान्य हो जाता है.
मकर राशि: मकर राशि शनि से प्रभावित होती है.इस राशि के लोग वैसे तो शांत स्वभाव के होते है लेकिन जब यह गुस्से में होते है तो अपना आपा खो देते है. इनका अत्यधिक क्रोध सिर्फ इनका ही नहीं बल्कि कई बार इनसे जुड़े लोगों का काम भी बिगाड़ता है.इन राशि के लोगों को हमेशा किसी भी बात विवाद में पड़ने के पहले 10 बार सोचना चाहिए.यह इनके लिए फायदेमंद हो सकता है.
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 15:29 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.