Friday, November 22, 2024
HomeReligionन सिर्फ गर्मी बल्कि ग्रहों को भी बैलेंस करता है सत्तू, ज्योतिष...

न सिर्फ गर्मी बल्कि ग्रहों को भी बैलेंस करता है सत्तू, ज्योतिष शास्त्र में है इसका महत्व, पंडित जी से जानें खास बातें

हाइलाइट्स

सत्तू का संबंध नक्षत्र और ग्रहों से माना गया है.सत्तू के सेवन मात्र से ग्रह मजबूत होते हैं.

Astro Benefits Of Sattu : सत्तू सेहत के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं सत्तू के सेवन से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. साथ ही बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है. सत्तू बिहार में लो​कप्रिय है. जैसे आपने लिट्टी-चोखा का तो नाम सुना ही होगा, यह लिट्टी सत्तू और आटे से ही तैयार होता है. स्वादिष्ट पकवान और स्वास्थ्य के अलावा इसका संबध ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है. जी हां, मान्यता है कि इसका संबंध ग्रहों से है. अब मन में ये सवाल जरूर होगा कि सत्तू का संबध और महत्व ज्योतिष में कैसे हो सकता है? इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

ज्योतिष शास्त्र में सत्तू का क्या महत्व है?
दरअसल, सत्तू का संबंध नक्षत्र और ग्रहों से माना गया है, इसका उल्लेख ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है. मान्यता है कि सत्तू के सेवन मात्र से ग्रह मजबूत होते हैं और उनकी शुभता बनी रहती है. इसके अलावा नकारात्मकता भी खत्म होती है. सत्तू का नाता सूर्य, मंगल और गुरु ग्रह से माना गया है. सत्तू के सेवन से निगेटिव ऊर्जा खत्म होती है और मानसिक शांति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें – उल्टे हाथ से क्यों नहीं करना चाहिए भोजन? ज्योतिषाचार्य से जानें इसकी वजह, जानकारी के बाद नहीं करेंगे यह गलती

सूर्य देव और सत्तू का नाता
हिंदू परंपरा में सूर्य देव को नैवेद्य के रूप में सत्तू का प्रसाद चढ़ाया जाता है. ये सूर्य की गर्मी और तेज को कम करने में मददगार है. इसके साथ इसका दान भी फलदाई माना गया है. यदि व्यक्ति वैशाख माह में मेष संक्रांति के दिन सत्तू का दान करता है तो ये शुभ होता है. ऐसा करने से जातक का सूर्य मजबूत होता है, साथ ही तरक्की के मार्ग खुलते हैं, मान-सम्मान भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें – Puja Ke Niyam: खड़े होकर करते हैं भगवान की पूजा? भूलकर भी न करें 4 गलतियां, पूजन के समय रखें इन विशेष बातों का ध्यान

गुरु ग्रह और सत्तू का संबंध
सत्तू का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है. ये ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि देने वाला होता है, इसलिए शिक्षा, बिजनेस में तरक्की के लिए सत्तू को शुभ कहा गया है. ऐसा कहा जाता है कि सत्तू के सेवन से गुरु ग्रह मजबूत होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular