Saturday, October 19, 2024
HomeSportsहरमनप्रीत और शेफाली ने ICC Rankings में लगाई लंबी छलांग, Asia Cup...

हरमनप्रीत और शेफाली ने ICC Rankings में लगाई लंबी छलांग, Asia Cup 2024 में प्रदर्शन का मिला इनाम

Asia Cup 2024: श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने अपने दो ग्रुप मुकाबले जीत लिए हैं. 4 अंकों के साथ टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर है. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का भी प्रदर्शन दोनों मुकाबलों में शानदार रहा है. हरमनप्रीत और शेफाली को इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. दोनों ने आईसीसी प्लेयर रैंकिंग्स में लंबी छलांग लगाई है. भारतीय कप्तान और शेफाली नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

हरमनप्रीत और शेफाली का शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद पांच और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 66 रन की पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर को एक स्थान का फायदा हुआ है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 40 और यूएई के खिलाफ 37 रनों की पारी खेलने के बाद शेफाली को चार स्थान का फायदा हुआ है. इन दो भारतीय बैटर के अलावा श्रीलंका की ऑफ स्पिनर इनोशी प्रियदर्शनी को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो और मलेशिया के खिलाफ एक विकेट चटकाया था. प्रियदर्शनी तीन पायदान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं.

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को दिया टीम की कमान

INDW vs NEPW: नेपाल के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

विकेटकीपर ऋचा घोष को भी हुआ फायदा

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष चार पायदान ऊपर चढ़कर 24वें, बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून छह पायदान ऊपर चढ़कर 47वें, श्रीलंका की विशमी गुणारत्ने सात पायदान ऊपर चढ़कर 51वें और थाईलैंड की नट्टाया बूचाथम 10 पायदान ऊपर चढ़कर 76वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. न्यूजीलैंड की अमेलिया केर बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं. उनकी बहन जेस केर गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान आगे बढ़कर संयुक्त 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

लॉरेन बेल गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर नौ पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि मारुफा अख्तर एक पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं. श्रीलंका की उदेशिका प्रबोधनी चार पायदान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं और भारत की श्रेयंका पाटिल 19 पायदान ऊपर चढ़कर 41वें स्थान पर पहुंच गई हैं. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के अंतिम मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाकर इंग्लैंड को सीरीज 5-0 से जीतने में मदद की, दो स्थान ऊपर उठकर शीर्ष 20 में वापस आ गई हैं. उनकी टीम की साथी नई गेंदबाज लॉरेन बेल तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं.

Sports Trending Video


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular