Friday, December 13, 2024
HomeReligionAquarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: कुंभ राशि का साप्ताहिक...

Aquarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल

Aquarius Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: कुंभ राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

कुम्भ- इस सप्ताह खुशी और संतुष्ठि का भाव रहेगा. प्रोफेशनल लाइफ में विकास होगा और सफलता के योग हैं. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिनसे आपको प्रेरणा मिलेगी. दोस्तों की ओर से मिलने वाले सरप्राइज से बेहद खुश होंगे. छात्रों को मनचाहा परिणाम प्राप्त होगा. लव लाइफ आनंदमय रहेगी.

कैरियर/बिजनेस– इस समय आप रुचिकर विषयों में आगे बढ़ सकते हैं. आपको कम मेहनत में अधिक लाभ मिलने की संभावना है.आपकी समझशक्ति में सुधरेगी.आप भूमि संबंधित सौदों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक मामलों में आपका विवेक काम करेगा.सरकारी कार्य भी गति पकड़ेंगे. प्रभावशाली लोगों के साथ लाभ प्रदान करने वाली मुलाकात होने की संभावना है.शेयर बाजार में लम्बे निवेश की योजना बनाकर प्रवेश करें.

रिलेशनशिप– आप नए लोगों के संपर्क में आएंगे एवं उनके प्रति आपके दिल में स्नेह उत्पन्न होने की संभावना है .इस समय सैर सपाटे के प्रबल योग बन रहे हैं. मुलाकात एवं डेटिंग पर आप विशेष ध्यान देंगे. यदि संबंधों में पहले से तनाव चल रहा है तो इस समय तनाव दूर होने की संभावनाएं अधिक हैं.

हेल्थ– इस सप्ताह आप को नियत समय पर सुबह जल्दी उठ कर थोड़ा व्यायाम करना है,घास के मैदान में खुले पैर चलने की आदत डालने से आप को नयी शक्ति मिलेगी.नियमित तौर पर स्वास्थ्य जाँच करवाते रहे.योग, व्यायाम, नियमित चलना,समय पर भोजन करना इस सब को महत्त्व दें.तंदुरूस्त महसूस करेंगे.किसी भी बुरी लत से दूर रहें और किसी भी प्रकार के नशे को अपना साथी न बनने दें.

लकी डेट– 10,11,12
लकी कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- अपना ध्यान लक्ष्यों पर बनाये रखें. तथा इधर- उधर के विषयों में अपनी व्यस्तता में कमी करे.

उपाय- कर्जे से मुक्ति प्राप्त करने के लिए लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें. भोजन में गुड़ का उपयोग करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular