Thursday, October 17, 2024
HomeReligionअपरा एकादशी के दिन जरूर करें ये 3 काम, हर मनोकामना होगी...

अपरा एकादशी के दिन जरूर करें ये 3 काम, हर मनोकामना होगी पूरी, जानें कौनसा लगाएं भोग

हाइलाइट्स

4 जून को मनाई जा रही अपरा एकादशी.इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है.

Apara Ekadashi 2024: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित तिथि है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है और कई लोग इस दिन व्रत भी करते हैं. बता दें कि सालभर में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं, जिनमें से ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहते हैं. इस दिन व्रत करने और भगवान विष्णु का पूजन करने से जीवन के कष्टों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि अपरा एकादशी पर क्या उपाय करना चाहिए. साथ ही जानेंगे तारीख और मुहूर्त.

अपरा एकादशी मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 02 जून को सुबह 05:04 मिनट पर शुरू होगी और 03 जून को मध्यरात्रि 02:21 मिनट पर समाप्त होगी. इसलिए एकादशी का व्रत 02 जून को रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें – नारियल सहित घर में रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की मिलेगी विशेष कृपा, नहीं होगी पैसों की तंगी

अपरा एकादशी के दिन जरूर करें ये काम
1. घर के हर कोने में लगाएं दीपक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप धन संकट से जूझ रहे हैं तो एकादशी के दिन शाम के समय घर के हर एक हिस्से में दीपक जरूर जलाएं. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.

2. भगवान विष्णु का अभिषेक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में गाय का दूध डालकर उनका अभिषेक करें. ऐसा करने से आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी और आपके जीवन में खुशियां आ जाएंगी.

यह भी पढ़ें – नए घर की नींव में क्यों रखा जाता है नाग-नागिन का जोड़ा? वजह जानकर रह जाएंगे दंग, शास्त्रों में है वर्णन

3. भगवान विष्णु को लगाएं पीली मिठाई का भोग
अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग की मिठाई का भोग जरूर लगाएं. शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु को पीला रंग अधिक प्रिय है. इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त के ऊपर कृपा बनाए रखते हैं.

Tags: Apara ekadashi, Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular