Tuesday, November 26, 2024
HomeEntertainmentAnurag Kashyap: 22 साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होगी अनुराग कश्यप...

Anurag Kashyap: 22 साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होगी अनुराग कश्यप की पहली विवादित फिल्म ‘पांच’, इस वजह से हुई थी बैन

Anurag Kashyap: महाराजा, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तब बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है. इसी बीच सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए उनकी एक और फिल्म आ रही है, जिसका टाइटल ‘पांच’ है. यह फिल्म उनकी पहली फिल्म थी, जिसे अब 22 साल बाद सीबीएफसी ने हरी झंडी दिखा दी है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने साल 2002 में तैयार किया था, लेकिन कई कारणों के चलते यह रिलीज नहीं हो पाई और बैन हो गई थी. आइए बताते हैं ऐसा क्यों हुआ था.

फिल्म के प्रोड्यूसर ने दी गुड न्यूज

पांच फिल्म के प्रोड्यूसर टूटू शर्मा ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘पांच अगले साल आ रही है. मेरी योजना इसे छह महीने के अंदर सिनेमाघरों में रिलीज करने की है. फिल्म पर बैन लगा दिया गया था और नेगेटिविटी थोड़ी खराब हो गई थी. इसे बहाल करने का प्रॉसेस शुरू हो चुका है. जैसे ही ये तैयार हो जाएगा, हम पांच रिलीज करेंगे.’

‘मुद्दों का हल हो गया है’

टूटू शर्मा ने सीबीएफसी सर्टिफिकेट को दिखाते हुए कहा कि ‘मुद्दों का हल हो गया है. लेकिन फिर हमें कुछ और चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसीलिए, फिल्म डिब्बाबंद हो गई थी. साथ ही, अब री-रन का चलन भी यहां है. तो, कोई भी पांच की क्षमता को इमैजिन कर सकता है. ये बहुत एक्साइटेड साइन है. इसके अलावा, समय ऐसा है कि ऐसी फिल्में देखी जा रही हैं और उनके पास दर्शक भी हैं.’

क्यों बैन हुई थी फिल्म पांच?

अनुराग कश्यप की निर्देशित फिल्म ‘पांच’ कहानी 1976-77 में पुणे में हुए जोशी-अभ्यंकर सीरियल हत्याकांड पर आधारित है. इस फिल्म में कई अब्यूसिव कंटेंट, सेंसिटिव सब्जेक्ट और वायलेंस का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से सीबीएफसी ने बैन कर दिया था. फिल्म में के के लीड रोल में थे. वहीं, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य और तेजस्विनी कोलाहपुरे मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.

Also Read: Anurag Kashyap की वो 5 फिल्में, जिससे चमकी उनकी किस्मत, OTT पर हैं मौजूद

Also Read: Gangs of Wasseypur 3: फिल्म के पार्ट 3 को लेके अनुराग कश्यप का बयान


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular