Anuradha Paudwal Birthday: भारतीय सिनेमा की ऐसी सिंगर, जिनकी आवाज पर आज भी दुनिया पूरे दिल से प्यार लुटाती है. यह और कोई नहीं बल्कि दिग्गज सिंगर अनुराधा पौडवाल हैं. आज इनका 90वां जन्मदिन है. अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक के करवार जिले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था, लेकिन उनका पालन पोषण मुंबई में हुआ. आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम उनकी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्सों के बारे में बताएंगे.
अनुराधा ने किया था लता मंगेशकर को रिप्लेस
अनुराधा पौडवाल का असली नाम अनुराधा नहीं बल्कि अलका नंदकरनी है. अपने नाम का खुलासा खुद सींग ने द कपिल शर्मा शो में किया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपना नाम शादी के बाद बदल लिया था. अनुराधा पौडवाल इंडस्ट्री की ऐसे कलाकारों में शुमार हैं, जिसने बिना किसी के सपोर्ट और ट्रेनिंग के खुद को साबित किया और एक मुकाम हासिल किया. अनुराधा ने अपने संगीत का अभ्यास भारत की कोकिला लता मंगेशकर के गाने सुनकर किया. वह लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन थीं. इसी वजह से दिन-ब-दिन उनका रियाज बेहतर से बेहतरीन होता चला गया. एक वक्त तो ऐसा भी आया, जब लोग उनकी आवाज को लता मंगेशकर से भी ज्यादा पसंद करने लगे. इसपर पॉपुलर कंपोजर ओपी नैयर ने यहां तक कह दिया था कि अब लता का दौर खत्म हो गया है. अनुराधा ने उनकी जगह ले ली है.
एक गाने से चमकी किस्मत
अनुराधा पौडवाल ने अपने करियर की शुरुआत शादी के बाद की थी. दरअसल, उन्होंने एसडी बर्मन के असिस्टेंट म्यूजिशियन अरुण पौडवाल से शादी की थी. और इकसे बाद उन्होंने फिल्म अभिमान से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में सिंगर ने जया भादुड़ी के लिए श्लोक गाया था. पहले ही गाने ने अनुराधा के टैलेंट को दुनिया के सांब साबित कर दिया. फिर क्या उस दौर की ऐसी कोई भी फिल्म नहीं होती थी, जिसमें अनुराधा ने गाया न हो.
क्यों बनाई फिल्मी गानों से दूरी?
अनुराधा पौडवाल ने एक वक्त बाद गुलशन कुमार से हाथ मिला लिया था. इसके बाद उन्हें आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और बेटा जैसी फिल्मों के लिए लगातार तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले. जिसके बाद सींग ने आधिकारिक घोषणा कर दी थी कि वह सिर्फ टी-सीरीज के लिए ही गाने गाएंगी. लेकिन आलम ऐसे हुआ कि एक घटना ने अनुराधा को फिल्मी गानों से दूरी बनाने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, जब अनुराधा अपने करियर की बुलंदियों पर थीं, उसी दौरान गुलशन कुमार की मृत्यु हो गई. और कुछ वक्त बाद, अनुराधा पौडवाल के पति अरुण पौडवाल का भी निधन हो गया. इन सब के बाद अनुराधा ने फिल्मी गानों को कभी नहीं गाया. हालांकि, उन्होंने गाना नहीं छोड़ा. अब वह गाती हैं, लेकिन सिर्फ भक्ति गीत.
Also Read: Shammi Kapoor Birth Anniversary: 18 फ्लॉप फिल्मों के बाद खुद को किया रिइन्वेंट, कैसे बने सुपरस्टार