Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentAnupama: क्या लीप के बाद यशदीप छोड़ देंगे शो

Anupama: क्या लीप के बाद यशदीप छोड़ देंगे शो

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा में जल्द ही दर्शक एक और लीप देखेंगे. नया प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसमें अनुज और अनुपमा अलग-अलग दिखे. अनुज का हाल देख फैंस का दिल उदास हो गया. दूसरी तरफ अनु की याद में अनु भी आंसू बहाती दिखी. अनुपमा वृद्धाश्रम चलाती हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि लीप के बाद यशदीप का किरदार खत्म हो जाएगा. अब इसपर यशदीप यानी वकार शेख ने बात की है.

अनुपमा में लीप के बाद इस किरदार का कटेगा पत्ता

अनुपमा में लीप के बाद यशदीप यानी वकार शेख नजर आएंगे या नहीं, इसपर एक्टर ने फिल्मीबीट से बात की है. वकार ने बताया, मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. मैं कुछ दिनों में शो की शूटिंग शुरू कर दूंगा, लेकिन लीप के बाद क्या होगा, यह मुझे नहीं पता. हो सकता है यशदीप कुछ महीनों तक ना दिखे या फिर उन्हें वापस लाया जा सकता है. वकार शेख ने आगे कहा, अगर मेकर्स इसे खत्म करने का प्लान भी करते हैं, तो उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी.

Also Read: Anupama: बा-बाबूजी आए सड़क पर, अपने ही बेटे वनराज को नहीं उनकी फ्रिक, फूट-फूटकर रोई अनुपमा

Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

Also Read: Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

वकार शेख ने नयी कहानी को लेकर खोले राज

वकार शेख ने नयी कहानी के बारे में पूछा गया, इसपर उन्होंने कहा, एक्टर्स और निर्देशकों को कहानी में होने वाले चेंजस के बारे में आखिरी वक्त में बताया जाता है. मुझे पता चला है कि 3 या 5 महीने का लीप आएगा. लीप के बाद अनुज और अनु की जिंदगी बदलेगी. मुझे नहीं लगता कि रूपाली और गौरव को भी इस बात की जानकारी है कि उनका कैरेक्टर की कहानी लीप के बाद कैसे बदलेगी.” गौरतलब है कि यशदीप का किरदार सीरियल में कैमियो था, लेकिन उन्होंने शो में अबतक छह महीने गुजार लिए है. यशदीप, अनुपमा से प्यार करता है और उसने इजहार भी अनु से कर दिया है. हालांकि अनु ने उसके प्रप्रोजल को मना कर दिया.

Also Read– Anupama Upcoming Episode: क्या लीप से पहले अनु की हो जाएगी मौत, क्या ऐसे खत्म होगा अनुज-अनुपमा का साथ


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular