Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentAnupama: कौन है नयी आध्या, जो बनेगी बूढ़ी अनु की सपोर्ट सिस्टम,...

Anupama: कौन है नयी आध्या, जो बनेगी बूढ़ी अनु की सपोर्ट सिस्टम, क्या अनुज को खोज पाएगी दोनों मिलकर

Anupama: स्टार प्लस पर सीरियल ‘अनुपमा’ साल 2020 में शुरू हुआ था. सीरियल में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभाती है. शो जब से शुरू हुआ था, तब से ही दर्शकों का फेवरेट बन गया था. सीरियल में अबतक तीन लीप आ चुके हैं और अब एक और लीप आया है, जिसमें नये किरदारों की एंट्री हुई है. प्रोमो में आध्या का चेहरा रिवील हो चुका है, जिसका रोल अलीशा परवीन निभा रही है. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि अलीशा परवीन कौन है.

राजन शाही के शो में हुई अलीशा परवीन की एंट्री

सीरियल अनुपमा की कहानी लीप के बाद काफी आगे बढ़ गई है. सारे बच्चे अब बड़े हो गए है और अनु बूढ़ी हो गई है. आध्या का रोल पहले औरा भटनागर निभाती थी और अब ये किरदार अलीशा परवीन प्ले कर रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अभी भी अहमदाबाद के शाह हाउस में पाखी, तोशू, किंजल, बा और बाबूजी के साथ रह रही है. हालांकि अनुज की झलक शो में नहीं दिखी है और वो गायब दिखा है. जबकि आध्या गुजरात के द्वारका में रहती है. वो एक ट्रैवल गाइड है.

कौन है नयी आध्या

नयी आध्या का नाम अलीशा परवीन है. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अलीशा का जन्म 4 जुलाई 1998 को कोलकाता में हुआ है. उसकी उम्र 25 साल है. एक्ट्रेस ने कुर्बान हुआ, उडारियां, गठबंधन और मुस्कुराने की वजह तुम हो जैसे शोज में काम कर चुकी है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म तलवार और अमेजन मिनीटीवी वेब सीरीज स्कूल फ्रेंड्स में भी काम किया हुआ है. इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद खूबसूरत तसवीरें मौजूद है, जिसमें वो अलग-अलग आउटफिट में नजर आ रही है. उनके इंस्टा पर 368k से ज्यादा फॉलोअर्स है.

Also Read- Anupama: कौन है नयी आध्या, जो बनेगी बूढ़ी अनु की सपोर्ट सिस्टम, क्या अनुज को खोज पाएगी दोनों मिलकर

Also Read– Anupama: रोनित रॉय ने लीप के बाद शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने किसी भी किरदार…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular