Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentAnupama:वनराज ने मिलाया गुलाटी से हाथ,अनुपमा को करेगा बर्बाद

Anupama:वनराज ने मिलाया गुलाटी से हाथ,अनुपमा को करेगा बर्बाद

Anupama: सीरियल अनुपमा का ट्रैक बेहद मजेदार हो गया है. एक तरफ शाह परिवार डिंपी और टीटू की शादी के तैयारी में लगा हुआ है. मेहंदी फंक्शन में अनु के हाथ पर अंश, अनुज का नाम लिख देता है. इसे लेकर आध्या और श्रुति काफी नाराज हो जाते हैं. दूसरी तरफ अनु के बदनाम किसने किया था, इसका पता नहीं लगा है. अनुज को गुलाटी और राहुल पर शक है. अब इस मामले में नया अपडेट आया है.

शाह हाउस में हुई गुलाटी की एंट्री
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज एक-दूसरे से टकरा जाते हैं. अनु गुस्से में परी के साथ आध्या के गलत काम को लेकर खुद से बात करती होती है. अनुज उससे पूछता है कि क्या वो ठीक है. इसपर अनु कहती है कि हां वो ठीक है. तभी शाह हाउस में गुलाटी एंट्री करता है. वो डिंपी और टीटू की शादी के लिए केटरिंग का काम दिया गया है. गुलाटी को देखकर अनु को घबराहट होने लगती है. अनु को वो दिन याद आ जाता है कि जब रेस्तरां स्पाइस एंड चटनी में सब कुछ बर्बाद हो गया था.

Anupama: मास्टरमाइंड निकली श्रुति, तोशू ने नहीं इस इंसान ने किया अनुपमा को बदनाम, वनराज का अनुज- आध्या पर फूटा गुस्सा

Anupama: टीटू-डिंपी के साथ एक ही मंडप में अनुज संग शादी करेगी श्रुति, अनुपमा को होगी जलन

Anupama: अनुपमा के लिए फूट-फूट कर रोएगा अनुज, MaAn को मिलाने के लिए श्रुति को उनकी जिंदगी से निकाल देगी देविका

वनराज ने मिलाया गुलाटी से हाथ
वनराज, तोशू से गुलाटी को लेकर पूछता है और वो बताता है कि वो बहुत घमंडी है. उसने ही अनुपमा को अपने रेस्तरां में शेफ बनने का ऑफर दिया था, जिसे अनु ने रिजेक्ट कर दिया था. अनुज, वनराज को वॉर्नं करता है वो एक बुरा बिजनेसमैन है. वनराज उसे अपने लिमिट में रहने के लिए कहता है क्योंकि वो शाह हाउस में सिर्फ गेस्ट बनकर आया है. वनराज एक बुरा प्लान बनाता है ताकि वो अनु को बर्बाद कर सकें. वो गुलाटी से हाथ मिलाता है. वहीं, अनुज, अनुपमा को बचाने के लिए और गुलाटी को बेनकाब करने के का प्लान बनाता है.

Anupama: अनुपमा की हाथों पर अंश ने लिखा अनुज का नाम, क्या फिर से MaAn हो जाएंगे एक


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular