Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इस समय सबसे चर्चित टीवी शो में से एक है. सुधांशु पांडे ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वह अब टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह शो छोड़ चुके हैं, क्योंकि वनराज में अब करने के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं है. एक्टर ने फैंस को धन्यवाद भी दिया और कहा कि आगे भी मुझे ऐसे ही सपोर्ट करते रहें. बताया जा रहा था कि रूपाली गांगुली और राजन शाही के साथ विवाद के बाद सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कहा, लेकिन एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, हम लोग अभी अच्छे दोस्त हैं.
क्या बिग बॉस 18 में भाग लेंगे सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे के शो छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें आई कि वह सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 18 का भी हिस्सा बनेंगे. हालांकि एक्टर ने कहा कि ये खबरें गलत है. ये शो मेरे जैसे के लिए नहीं बना है, हां अगर कभी होस्ट बनने का मौका मिलता है, तो जरूर करना चाहूंगा, लेकिन कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं आऊंगा.
क्या सुधांशु पांडे बनेंगे इस रियलिटी शो का बनेंगे हिस्सा
अब, इंडिया फोरम की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अमेजन प्राइम वीडियो के अपकमिंग रियलिटी शो, द ट्रैटर्स में दिखाई देंगे. शो को जैसलमेर के अलग-अलग जगहों पर फिल्माया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर इसे होस्ट करेंगे. हालांकि सुधांशु पांडे ने इसको लेकर अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.
सुधांशु पांडे ने क्यों छोड़ा अनुपमा
सुधांशु पांडे ने द फ्री प्रेस जर्नल संग बात करते हुए शो छोड़ने और राजन शाही संग अनबन पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि मैंने किसी की वजह से शो नहीं छोड़ा है. एक्टर ने कहा, वनराज शो में एक मुख्य आकर्षण था. जिसने ड्रामा को बेहतरीन बनाया हुआ था. गौरव खन्ना की एंट्री के बाद भी स्थिति वैसी ही थी. उनके आने के बाद, एक रोमांटिक एंगल पेश किया गया, लेकिन एक शो को सफलतापूर्वक चलाने के लिए, यह केवल रोमांस पर नहीं चल सकता. इसमें नाटक की जरुरत है. वनराज का किरदार अनुपमा का एक बहुत ही मजबूत स्तंभ था.”
Also Read- Anupama: अनुज की वजह से वनराज ने छोड़ा शो, बोले- रोमांटिक एंगल पेश कर…
Also Read- Anupama: क्या रूपाली गांगुली सेट पर दिखाती हैं नखरे, देविका ने तोड़ी चुप्पी, कहा- राजन शाही एटीट्यूड नहीं…