Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentAnupama Upcoming Twist: प्रेम और राही के प्यार में विलेन बनेगा ये...

Anupama Upcoming Twist: प्रेम और राही के प्यार में विलेन बनेगा ये शख्स, परी के साथ होगी अनहोनी

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा को इस बार टीआरपी चार्ट में तगड़ा झटका लगा है. कई महीनों तक नंबर वन का स्वाद चखने के बाद शो अब दूसरे नंबर पर आ गया है. हाल ही में सीरियल ने लीप लिया, जिसके बाद शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन की एंट्री हुई. उन्होंने राही और प्रेम की भूमिका निभाई. अब कहानी उनके इर्द-गिर्द ही घूमती है.

किस बात को लेकर दुखी है अनुपमा

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि राही एक डांस प्रतियोगिता में भाग लेने की प्लानिंग करती है. वह किसी भी तरह शो जीतना चाहती है, जिससे अपनी मां का कर्ज चुका दे और हमेशा के लिए घर छोड़कर चली जाए. सिर्फ राही ही नहीं, बल्कि शाह के अन्य बच्चे भी गुजराती सुपरस्टार प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करते हैं. अनुपमा दुविधा में पड़ जाती है क्योंकि वह जानती है कि प्रतियोगिता जीतने के बाद राही उसे छोड़ देगी और उससे दूर चली जाएगी.

प्रेम और राही के प्यार की विलेन बनेगी माही

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि प्रेम को राही से प्यार हो जाता है, जबकि माही को लगता है कि वह उससे प्यार करता है. माही राही को गलत समझती है और उसे लगता है कि वह उसके और प्रेम के बीच आ रही है. प्रतियोगिता शुरू होती है और शाह हाउस के बच्चों ने अपने परफॉरमेंस से स्टेज पर आग लगा देते हैं. ईशानी अपने डांस से भीड़ को इम्प्रेस करती है.

किंजल ने अनुपमा पर लगाया यह आरोप

अंश और माही भी अपने दमदार डांस से दिल जीत लेते हैं, लेकिन मंच पर चलते समय परी के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हो जाती है. दरअसल उसकी ड्रेस अचानक गिर जाती है, जिससे उसे शर्मिंदा होना पड़ता है. सामने बैठे लोग इसकी रिकॉर्डिंग शुरू कर देते हैं. अंश और प्रेम तुरंत उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, जबकि राही और अनुपमा उसे कवर करने के लिए दौड़ती हैं. अनुपमा परी को सांत्वना देने की कोशिश करती है. किंजल अनु को सुनाती है और उसपर इल्जाम लगाती है कि उसने ही यह सब जानबूझकर किया होगा.

Also Read- Anupama: अनपुमा का आदर्श बेटा समर बनेगा अब विलेन, सागर पारेख इस शो में आएंगे नजर

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai और Anupama को एक बराबर टीआरपी रेटिंग मिलने पर अभीरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कड़ी टक्कर दे…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular