Thursday, October 31, 2024
HomeEntertainmentAnupama Upcoming Twist: अनुज की शो में जल्द होगी वापसी, आध्या को...

Anupama Upcoming Twist: अनुज की शो में जल्द होगी वापसी, आध्या को लेकर अनुपमा से लिया ये वादा

Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में शो ने 15 साल का लीप लिया. जिसके बाद नए स्टारकास्ट शिवम खजुरिया, इशिता मोदी, मनीष नागदेव, स्प्रेहा चटर्जी और अलीशा परवीन की एंट्री हुई. सीरियल की कहानी राही के ईद-गिर्द घूम रही है. हालांकि अनुज अभी भी लापता है. लीप से पहले दिखाया गया था कि अंकुश ने उसे चट्टान से धक्का दे दिया था. जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं है.

अनुपमा ने अपनी बेटी राही को क्या समझाया

अनुपमा शाह परिवार के साथ रह रही है. हालांकि उसके पोते-पोतियों अंश, परी, माही और बापूजी को छोड़कर पूरा परिवार उससे नफरत करता है. किंजल भी अब अनु के खिलाफ है. अनु की जिंदगी में ‘प्रेम’ एक बड़ा सहारा बनकर आता है. वह उसे द्वारका लेकर जाता है, जहां उसे अपनी बेटी आध्या मिल जाती है. लेकिन वह अपनी मां से नफरत करती है और आरोप लगाती है कि उसकी वजह से वह अपने पापा से दूर हो चुकी है. अनु राही को समझाने की कोशिश करती है और कहती है अनुज की मौत एक विमान दुर्घटना में हुई थी.

अनुपमा को क्यों मां नहीं मानती राही

अनुपमा राही को घर चलने के लिए कहती है, लेकिन वह नहीं सुनती और उसके साथ आने से इनकार कर देती है. बाद में, राही जिस अनाथालय में रह रही है, उसके बच्चों को पैसों की वजह से निकाला जा रहा होता है, वह अपनी मां को मदद करने के लिए कहती है और बदले में वह उसे साथ चलने का ऑप्शन देती है. अनु राजी हो जाती है और पैसे दे देती है. राही घर पहुंचती और शाहों से मिलती है. डॉली उसे देखकर परेशान हो जाती है और हम देखते हैं कि राही यह घोषणा करती है कि अनु उसकी मां नहीं है. उनका कहना है कि वह किसी की नहीं सुनेंगी और जैसा चाहे वैसा व्यवहार करेंगी.

अनुपमा में कब होगी अनुज की एंट्री

इस बीच, हम देखते हैं कि अनु को अनुज का एक पत्र मिलता है. राजन शाही की अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अनु लेटर पढ़कर इमोशनल हो जाएगी. अनुज उसे बताएगा कि वह जल्द ही वापस आ रहा है और उसे तब तक आध्या का ख्याल रखना चाहिए. जल्द ही अनुज शो में धमाकेदार वापसी करेगा, जिससे दर्शक जरूर एक्साइटेड हो जाएंगे.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनुज ने अनुपमा के लिए भेजा ये खास गिफ्ट, पत्र पढ़कर हुई इमोशनल

Also Read- Anupama: क्या रूपाली गांगुली की वजह से किंजल ने छोड़ा शो? निधि शाह बोली- मेरे सीन्स काटे गए…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular