Anupama Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा दर्शकों का दिल जीत रही है. शो के हालिया एपिसोड में, हमें आखिरकार अनु, अनुज और आध्या का मिलन देखने को मिला. यही नहीं शाह हाउस से वनराज गायब हो गया. हर कोई उसे ढूंढ़ रहा है. इधर बिल्डरों ने उसे धोखेबाज बताया और घर में मौजूद बाकी लोगों को बाहर निकाल दिया. सभी अब आशा भवन में रह रहे हैं. तोशु, पाखी और डिंपी नखरे दिखा रहे हैं और आशा भवन में परेशानियां पैदा कर रहे हैं. अनुज एक नई नौकरी ढूंढने और अंकुश और बरखा से अपना कपाड़िया मैंशन वापस पाने की कोशिश कर रहा है. अनु ने फिर से अपना फूड स्टॉल भी शुरू किया और आशा भवन चला रही हैं.
क्या अनुपमा में आएगा 10-15 साल का लीप
अनुपमा को भी आशा भवन बचाने के लिए टैक्स देना होगा. हालांकि, इन सबके बीच, ऐसी अफवाहें हैं कि शो लीप ले रहा है. गॉसिप्स टीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राजन शाही की अनुपमा 10-15 साल का लीप ले रही है और इसमें कई बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीप के बाद ऑरा भटनागर, निशी सक्सेना, अल्पना बुच जैसे स्टार्स शो छोड़ सकते हैं.
कुंवर अमरजीत सिंह ने सीरियल में आ रहे लीप को लेकर क्या बोला
केवल गौरव खन्ना, रूपाली गांगुली अनुज, अनु के रूप में रहेंगे. कथित तौर पर निर्माता कहानी को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए चेहरों को लाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है. अब इन अफवाहों पर कुंवर अमरजीत सिंह उर्फ टीटू ने खुलकर बात की है. उन्होंने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा कि उन्हें लीप के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्हें मेकर्स से भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
क्या लीप के बाद भी शो से जुड़े रहेंगे कुंवर अमरजीत सिंह
उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह लीप के बाद भी काम जारी रखेंगे. कुंवर ने कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते और जब तक उन्हें इस बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिल जाती वह कुछ भी शेयर नहीं करेंगे. हाल ही में शो के फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब सुधांशु पांडे ने शो छोड़ने का ऐलान कर दिया. उनके बाद मदालसा शर्मा ने भी शो छोड़ दिया.
Also Read- Anupama Leap: शो में आएगा 10 साल का लीप, ये स्टार्स कहेंगे अलविदा, अनुज-अनुपमा के निकलने पर बना है सस्पेंस
Also Read- Anupama Twist: अनु की ये सपोर्ट सिस्टम बनेगी नयी विलेन, आध्या को भड़काएगी, होगा खूब हंगामा