Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और अनु, राधा के पिता से मिलती हैं. राधा के पिता उनसे सवाल करते हैं कि वह दोनों उसे किस हक से रोक रही. वह कहता है कि उसकी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है, तो कौन काम करेगा. राही उस महिला पर गुस्सा करती है, जिसने राधा को काम पर रखा है. वह महिला कहती है इसके लिए इसने राधा के पिता को पैसे दिए है. राही कहती है कि राधा कब पढ़ाई करेगी और उसका बचपन उससे छिन जाएगा.
राधा के पिता से मिली अनुपमा और राही
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि वह महिला कहती है राधा की मां बीमार है और उसका पिता कुछ नहीं करता. वह महिला कहती है, राधा को वह खाना और रहने की जगह तो दे रही है. महिला, अनु से पूछती है कि क्या वह राधा की जिम्मेदारी लेगी. अनु और राही वापस घर लौटते हैं. शाह परिवार को लगता है दोनो राधा को लेकर नहीं आई. हालांकि राधा उनके साथ ही होती है. प्रेम उसे देखकर बहुत खुश हो जाता है. तोशू इस बात से नाराज हो जाता है.
राही और प्रेम ने ली राधा की जिम्मेदारी
अनुपमा को पता चलता है कि राधा की मां कोमा में चली गई है. बा कहती है कब तक वह लोग राधा को साथ में रखेंगे. तोशू, अनु से पूछता है कि राधा का खर्च कौन उठाएगा. राही कहती है वह राधा की जिम्मेदारी लेगी. अनु उसे भावुक होकर ऐसा नहीं करने के लिए कहती है. राही, अनु को यकीन दिलाती है कि वह राधा का ख्याल अच्छे से रखेगी. प्रेम, राही का साथ देने का फैसला करता है. माही को जलन होती है. प्रेम, माही से पूछता है कि वह किस बात को लेकर परेशान है. माही उससे कहती है कि राही ने ये फैसला लेकर गलती किया है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में भव्य समारोह शाह परिवार मनाता है. इसमें प्रेम, भगवान राम और राही माता सीता बनती है. दोनों एक-दूसरे को हार पहनाते है.
Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर
Also Read- Anupama: अधूरी रह गई अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी, गौरव खन्ना ने शो को कहा अलविदा, कहा- अनुज का चैप्टर बंद हो गया