Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentAnupama: क्या शो में फिर से आएगा लीप, रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना कहेंगे...

Anupama: क्या शो में फिर से आएगा लीप, रूपाली गांगुली-गौरव खन्ना कहेंगे अलविदा, यहां जानें पूरी सच्चाई

Anupama Leap: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है और दर्शक एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. हाल में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लोकप्रिय टीवी शो 4 से 5 महीने का लीप लेने वाला है और इसके बाद रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो को अलविदा कह देंगे.

क्या लीप के बाद रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो को कहेंगे अलविदा

अब पिंकविला से बात करते हुए करीबी सूत्र ने बताया कि लीप और कलाकार के शो छोड़ने की खबरें गलत और फर्जी है. सूत्र ने बताया “रूपाली और गौरव शो के लीड और चेहरे हैं. वे कैसे छोड़ सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स झूठी हैं.” एक अन्य सूत्र ने यह भी खुलासा किया, “अभी लीप की कोई प्लानिंग नहीं है, तो बाजार में बहुत अफवाहें चल रही है.. आप इनपर भरोसा न करें.”

सीरियल अनुपमा को लेकर क्या चल रही थी अफवाहें

दरअसल सोशल मीडिया पर कई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि शो में जल्द ही नया लीप लिया जाएगा और रूपाली गांगुली (अनुपमा) और गौरव खन्ना (अनुज) शो छोड़ सकते हैं. वहीं कुछ और में कहा गया कि अब कहानी आध्या और उसके बॉयफ्रेंड के इर्द-गिर्द घूमेगी. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को क्या देखने मिल रहा है खास

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया है कि कैसे अनु को आखिरकार आध्या मिल गई और वह उसे उसके पिता अनुज से मिलाने की कोशिश कर रही है, जो मिलने के लिए बेताब है. बीते दिनों सीरियल का प्रोमो भी शेयर किया गया था, जिसमें जन्माष्टमी के खास मौके पर अनुज और आध्या फिर से मिलते है. दोनों एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश हुए और एक इमोशनल पल शेयर किया. जैसे ही अनुपमा उनसे दूर चली गई, आध्या ने उसे मम्मी कहा, यह संकेत देते हुए कि उसने फिर से अपनी मां के रूप में स्वीकार कर लिया है. हालांकि, वह आती, उससे पहले ही वह बेहोश हो गई और हर कोई शॉक्ड रह गया.

Also Read- Anupama: रूपाली गांगुली संग काम करने पर समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनके साथ शूटिंग…

Also Read-Anupama Twist: इन 2 शख्स के लिए आध्या अपनी जान की देगी कुर्बानी, डिंपी को तलाक देगा टीटू


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular