Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही को अनु जगाती है. राही उसे मां कहकर बुलाती है. माही को जलन होती है. प्रेम खुश होता है कि अनु और राही मिल गए. राही अपनी मां से माफी मांगती है और अनु उसे संभालती है. अनु और राही के मिलने पर तोशू, डॉली और पाखी परेशान हो जाते हैं. पाखी कहती है राही फिर से अनु की फेवरेट हो जाएगी. डॉली कहती है कि ये घर अनु, राही के नाम कर सकती है. तीनों मिलकर अनु और राही को अलग करने का प्लान करते हैं.
माही को भड़काएगी ईशानी
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ईशानी, माही को राही के खिलाफ भड़काती है. ईशानी कहती है जो माही का है, उसे राही उससे छीन लेगी. वह माही से कहती है कि राही ने पहले अनु को छिन लिया और उसके बाद वह प्रेम को अपना बना लेगी. ईशानी, माही को कुछ करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ राही, अनु से कहती है कि वह बा से माफी मांगने के लिए तैयार है. किंजल कहती है उसे बा के तानों की याद आ रही. अनु दोनों को दिलासा देती है कि बा की दुनिया उसके परिवार के आस-पास घूमती है और वह जल्द ही घर आ जाएगी.
शाह हाउस लौटी बा
प्रेम को पता चलता है कि तोशू ने राधा को उसके पिता के साथ भेज दिया है. वह राधा के बारे में पता लगाने की बात कहता है. अनु को पता चलता है कि राधा को उसके पिता ने बेच दिया है. दूसरी तरफ अनुपमा, लीला को घर वापस आने के लिए मनाती है. वह कहती है कि राही को वह माफ नहीं कर सकती. बा घर आ जाती है और उसे राधा के बारे में पचा चलता है. राही और अनु, राधा के पिता से बात करते हैं. राधा के पिता अनुपमा से पूछते हैं कि वह राधा की जिम्मेदारी ले सकती है. ये सुनकर राही और अनु हैरान हो जाती है.
Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर
Also Read- Anupama: अधूरी रह गई अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी, गौरव खन्ना ने शो को कहा अलविदा, कहा- अनुज का चैप्टर बंद हो गया